हिमाचलः खनन माफ़ियों के द्वारा धड़ल्ले से किया जा रहा रेत निकालने का कारोबार

Himachal: Sand extraction business is being done indiscriminately by mining mafia
हिमाचलः खनन माफ़ियों के द्वारा धड़ल्ले से किया जा रहा रेत निकालने का कारोबार

उज्जवल हिमाचल। चंबा
चम्बा जिला की नदियों और नालों में रेत माफ़ियों द्वारा अवैध रूप से रेत निकालने का कारोबार धड़ल्ले से किया जा रहा है। चाहे साल नदी हो या फिर रावी नदी। अपनी जान को जोखिम में डालकर लोग अपने ट्रैक्टर व गाड़ियों को अवैध रूप से सीधे नदी में उतारकर रेत निकालने का काम कर रहे हैं।

प्रशासन ने जिन लोगों को रावी नदी के किनारों के कुछ क्षेत्रों से रेत निकलने के लिए लीज़ भी दे रखी है लेकिन उसी की आड़ में यह यह अवैध रेत निकलने का कार्य किया जा रहा है। हालांकि इस समय सरकार द्वारा जलाशयों से मछली का आखेट भी बर्जित है क्योंकि अभी उनका प्रजनन का समय चला हुआ है लेकिन जिस तरह से यह रेत माफिया ट्रैक्टर सीधे रावी नदी में उतार रहे हैं, उससे यह जलजीव भी प्रभावित हो रहे हैं।

कई बार पुलिस और प्रशासन द्वारा इन लोगों पर कार्रवाई करते हुए उनकी गाड़ियों के चालान व वाहनों को जब्त भी किया है लेकिन इसके बावजूद भी यह रेत माफिया अपनी हरकतों से बाज नहीं आते हैं। बरसात का मौसम है और नदी का जलस्तर कभी भी बढ़ सकता है लेकिन रेत माफिया नदी से निरंतर यह कार्य कर रहे हैं।

यह तस्वीर चम्बा मुख्यालय के साथ राजपुरा की है और यहां के इस क्षेत्र की बात करें तो वहां दर्जनों ट्रैक्टर नदी के बीचों-बीच रेत निकालते देखे जा सकते हैं। जहां पर यह लोग अवैध रूप से रेत निकालने का काम कर रहे हैं। वहां कई बार रावी नदी में पानी का स्तर बढ़ने से ट्रैक्टर और उसका चालक बाल-बाल बचे और प्रशासन द्वारा उन्हें रेस्क्यू करके निकाला भी गया है लेकिन उसके बावजूद भी यह कार्य निरंतर चल रहा है।

यह भी पढ़ेंः हिमाचलः नूरपुर के नए डीएफओ अमित शर्मा ने संभाला कार्यभार


एसडीम चम्बा अरुण कुमार
ने बताया कि रेत माफियाओं पर प्रशासन और पुलिस लगातार कार्यवाही कर रही है लेकिन उसके बावजूद भी यह लोग अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि इन पर नकेल कसने के लिए और भी बहुत से विभाग हैं जिन्हें उनके चालान करने और उन पर नजर रखने का अधिकार दिया गया है लेकिन सिर्फ पुलिस प्रशासन ही इस कार्य को कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि सभी विभागों को चाहिए कि समय-समय पर इन लोगों पर नकेल कसी जाए ताकि इस तरह से कोई अवैध रूप से रेत निकालने का काम ना करें। उन्होंने कहा कि इस तरह रावी नदी से रेत निकाल रहे हैं उससे आगे चमेरा बांध को भी खतरा हो सकता है। उन्होंने रेत माफिया को आगाह करते हुए कहा है कि इस तरह से रेत निकालने का काम ना करें वरना उन पर और भी सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।

संवाददाताः शैलेश शर्मा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।