करुणामूलक संघ का क्रमिक अनशन खत्म

Compassionate Sangh's gradual fast ends
करुणामूलक संघ का क्रमिक अनशन खत्म

शिमलाः- हिमाचल प्रदेश के इतिहास में संभवतः सबसे लंबे समय तक चली क्रमिक अनशन 432 दिन बाद खत्म हो गई। करुणामूलक आश्रित संघ ने करुणामूलक आधार पर भर्तियों की मांग को लेकर अनशन शुरू की थी।

सरकार ने करुणामूलक आश्रितों के लिए क्लास-डी में भर्ती को मंजूरी तो दी, लेकिन क्लास-सी में भर्ती की मांग अभी अधूरी ही है। बावजूद इसके करुणामूलक संघ ने अब क्रमिक अनशन खत्म करने का फैसला ले लिया है।

यह खबर पढे़ंः- PM करेगें करोडों रुपये से अधिक की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास

करुणामूलक संघ के अध्यक्ष अजय कुमार ने कहा कि सरकार ने क्लास-डी में करुणामूलक आश्रितों की भर्ती को अनुमति दे दी है, लेकिन क्लास-सी में भर्ती अभी भी लंबित है।

उन्होंने कहा कि सरकार ने क्लास-सी में भर्ती करने से इनकार कर दिया है। ऐसे में अब करुणामूलक संघ के लोगों ने क्रमिक अनशन को खत्म करने का फैसला किया है। उन्होंने कहा कि अभी भी उन्हें उम्मीद है कि सरकार चुनाव के बाद एक बार फिर क्लास -सी में भर्ती को लेकर विचार करेगी, ताकि करुणामूलक आश्रितों को राहत दी जा सके।
शिमला ब्यूरो।

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।