प्रतियोगिताओं से बढ़ती है खिलाड़ियों में खेल की भावनाः DIG संतोष पटियाल

कांगड़ाः कांगड़ा में चल रही 47वीं सब जूनियर राष्ट्रीय बास्केटबॉल प्रतियोगिता के सेमीफाइनल मुकाबले में मुख्यातिथि के तौर पर हिमाचल के डीआईजी संतोष पटियाल पहुंचे। नगर परिषद मैदान के बास्केटबॉल कोर्ट में आयोजित 47वीं सब जूनियर राष्ट्रीय बास्केटबॉल प्रतियोगिता में सातवें दिन सेमीफाइनल मुकाबले में कईं टीमों के बीच खेल खेले गए। इस प्रतियोगिता में राष्ट्रीय भर के विभिन्न स्थानों से आए हुए करीब एक हजार खिलाड़ी 51 टीमों के माध्यम से भाग ले रहे हैं।

इसमें 51 लड़कियों व लड़कों की टीमें भाग ले रही है। प्रतियोगिता का समापन 21 नवंबर को कल होगा व इसी दिन फाइनल मुकाबला भी फाइनल में पहुंची टीमों के बीच खेला जाएगा। डीआईजी कांगड़ा संतोष पटियाल ने कहा कि यह जिला कांगड़ा के लिए बहुत ही खुशी की बात है कि राष्ट्रीय स्तर के मैच नगर परिषद मैदान कांगड़ा में आयोजित हो रहे हैं व विभिन्न राज्यों के दूर-दूर से आए खिलाड़ी यहां पहुंचे है।

उन्होंने बताया कि बॉस्केटबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा यहां पर खिलाड़ियों के रहने की भी उचित व्यवस्था बहुत ही बेहतरीन तरीके से की गई है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताओं से खिलाड़ियों में खेल की भावना की ओर अग्रसर होने में प्रेरणा मिलती है व नशे से दूर रहने की भी प्रेरणा मिलती है।

यह भी पढ़ेंः श्री नैना देवी में आज श्रद्धालुओं का लगा तांता

उन्हे इस प्रतियोगिता में पहुंच कर खिलाड़ियों के जोश को देख कर काफी खुशी हुई। इस तरह की प्रतियोगिताओं से बच्चों में खेल भावना बढ़ती है व दूसरी जगहों का कल्चर भी बच्चो को देखने को मिलता है व विभिन्न राज्यों के छात्र छात्राओं के बीच मित्रता भी बनती है।

बास्केटबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष मनीष शर्मा ने कहा कि सब जूनियर बास्केटबॉल प्रतियोगिता में सभी बच्चे अपनी प्रतिभाओं को दिखा कर काफी खुश है। इस तरह के आयोजनों से शहर के कईं व्यापारियों को भी रोजगार मिलता है। अन्य राज्यो के बच्चे हिमाचल के विभिन्न धार्मिक मंदिरों में जा रहे है।

जिससे उनमें धार्मिक आस्था भी उत्पन्न होती है। इस प्रतियोगिता में आज कुल 17 मैच 3 विभिन्न बास्केटबॉल कोर्ट में खेले गए। कल शाम का लड़के की टीमों व लड़कियों की टीमों का फाइनल मुकाबला काफी रोमांचित होगा।

संवाददाताः अंकित वालिया

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।