‘हरित दिवाली’ थीम पर एंजल्स स्कूल में प्रतियोगिताओं का हुआ आयोजन

उमेश भारद्वाज। मंडी

स्टेट प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड सुंदरनगर द्वारा एंजल्स पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल में प्रदूषण मुक्त दिवाली थीम पर क्षेत्रीय स्तर प्रतियोगिताएं करवाई गई। इसके अंतर्गत ‘हरित दिवाली’ दिवाली के शीर्षक को लेकर पोस्टर मेकिंग शीर्षक के साथ प्रतियोगिता, चित्रकला प्रतियोगिता और क्विज प्रतियोगिता आयोजित की गई। इस अवसर पर प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड से डा. मनजीत शर्मा, प्रोमिला शर्मा और रेनू बाला उपस्थित रहे। उन्होंने बच्चों को प्रदूषण मुक्त दिवाली मनाने के तरीके भी बताए और प्रदूषण से होने वाली विभिन्न प्रकार की समस्याओं से भी बच्चों को अवगत करवाया। बच्चों से अपने आसपास के लोगों को प्रदूषण मुक्त दिवाली मनाने के बारे में आग्रह करने के भी निर्देश दिए।

पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में कनिका प्रथम, गीतांजलि द्वितीय और देवांशी तीसरे स्थान पर रही। चित्रकला प्रतियोगिता में मुस्कान प्रथम, रिया द्वितीया और प्रवलिका तीसरे स्थान पर रही। इसके अलावा क्विज प्रतियोगिता में अंकिता और कृतार्थ की जोड़ी प्रथम, सेजल और प्रियंका की जोड़ी दूसरे और आयुषी और सुमेधा की जोड़ी तीसरे स्थान पर रही। स्टेट पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड की तरफ से विजेता बच्चों को पुरस्कार भी बांटे गए। वहीं इस मौके पर स्कूल की प्रधानाचार्य सरू कौशल ने बताया कि प्रदूषण आज के समय की विकराल समस्या बन चुकी है और अगर समय रहते हुए हमने प्रदूषण के ऊपर काबू नहीं पाया तो हमारी आने वाली पीढ़ियां बिल्कुल विलुप्त हो जाएंगी। उन्होंने इस आयोजन पर प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड की पहल का धन्यवाद किया और समय-समय पर इस तरह की प्रतियोगिताएं करवाने के बारे में आग्रह भी किया।