सीएम हैल्पलाइन में भी की शिकायत, नहीं हुई काेई कार्रवाई : यूनियन

उज्जवल हिमाचल। कांगड़ा

बज्रेश्वरी ड्राईइर एंड कंडक्टर सोसायटी कांगड़ा ने आज जारी प्रैस बयान में कहा कि बीडीसी ड्राईइर एंड कंडक्टर द्वारा पहली जूनए 2020 में सम्मेलन हुआ था, जिसका गठन व पंजीकरण 15 जून को हुआ। इसी दौरान यूनियन द्वारा 04 जून,2020 को मुख्यमंत्री, परिवहन मंत्री, उपायुक्त कांगड़ा और आरटीओ धर्मशाला को मेल द्वारा सूचित किया गया। उसके बाद चार जुलाई को परिवहन निदेशक शिमला को भी सूचित किया गया। इसी दौरान मुख्यमंत्री हैल्पलाइन में शिकायत की गई, जिसका नंबर 161676 प्रदान किया गया था।

इस पर आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसी दौरान कुनाल बस का कंडक्टर दिसंबर माह में चलती बस में दिल का दौरा पढ़ने से और एक और कंडक्टर पहलत जनवरी,2021 को एनएसटीसी का जो कि दोनों कांगड़ा जिला के मुख्य निवासियों का देहांत हो गया, तो यूनियन द्वारा सदस्यों ने मृतक के परिवान को 32 हजार रूपए की सहायता प्रदान की थी व दूसरे परिचाल के परिवार को 47 हजार रूपए ही आर्थिक सहायता दी गई थी। यूनियन ने कहा कि फंड न होने की वजह से कांगड़ा में कार्यालय बंद कर दिय गया है। अगर जो ड्राइवर कंडक्टर यूनियन में हैं, उनसे अनुरोध है कि यूनियन की पर्ची जरूर कटवाएं।

उन्होंने कहा कि अगर कोई मालिक किसी को भी खाते में वेतन नहीं देते है, तो लेबर कोर्ट धर्मशाला द्वारा एक पेशी में जो कि 13 जुलाई,2020 को कुछ मालिकों को बलाया गया था, उन्हें कहा गया है कि वेतन सीधा खाते में ही डाला जाए, लेकिन आज तक किसी ने भी इस आदेश का पालन नहीं किया है। उन्होंने सभी साथियों से कहा कि यूनियन से जुड़े तथा महीने की 100 रूपए की पर्ची अवश्य लें। इस मौके पर यूनियन के चेयरमैन सरवन कुमार, अध्यक्ष राजेश ठाकुर, उपाध्यक्ष अभिषेक डोगरा। जनरल सेक्रेटरी संजय कुमार, ज्वाइंट सेक्रेटरी योगेश कुमार, कोषाध्यक्ष जगदीश, ज्वाइंट़ कोषाध्यक्ष बलजिंदर सिंह, मीडिया प्रभारी अमित राणा व सह मीडिया प्रभारी संदीप ठाकुर आदि मौजूद रहे।