डाइट में पांच दिवसीय व्यावसायिक प्रशिक्षकों का प्रशिक्षण का समापन

आशीष राणा। धर्मशाला

15 नवंबर से शुरू हुए पांच दिवसीय व्यवसायिक प्रशिक्षकों का प्रशिक्षण आज समाप्त किया गया। यह प्रशिक्षण आईटीईएस (ITES) ट्रेड के व्यवसायिक प्रशिक्षकों के लिए आयोजित किया गया। इसमें हिमाचल प्रदेश के शिमला, कुल्लू एवं सिरमौर के स्कूलों के 116 आईटीईएस (ITES) ट्रेड के व्यवसायिक प्रशिक्षकों ने भाग लिया। ये प्रशिक्षण धर्मशाला डाइट में आयोजित किया गया। इसका आयोजन समग्र शिक्षा विभाग हिमाचल प्रदेश एवं जिला शिक्षण प्रशिक्षण संस्थान धर्मशाला के सौजन्य से आयोजित किया गया।

यह भी देखें : तलेरू में हुआ 9वीं ड्रैगन बोट रेस का समापन, मुख्यमंत्री ने की शिरकत

इसमें विभिन्न एजेंसियों के सहयोग से व्यवसायिक प्रशिक्षकों को प्रशिक्षित किया गया। 5 दिवसीय व्यावसायिक प्रशिक्षण का समापन जिला शिक्षण प्रशिक्षण संस्थान धर्मशाला के प्रधानाचार्य एवं सामग्र शिक्षा जिला कांगड़ा के जिला परियोजना अधिकारी विनोद चौधरी द्वारा किया गया। वोकेशनल शिक्षा के जिला समन्वयक अजय आचार्य से मिली जानकारी के अनुसार इस व्यवसायिक प्रशिक्षण में PSS केंद्रीय व्यवसायिक शिक्षा संस्थान भोपाल, ITES सेक्टर स्किल काउंसिल दिल्ली एवं सामग्र शिक्षा विभाग हिमाचल प्रदेश के विभिन्न रिसोर्स पर्सन द्वारा व्यवसायिक प्रशिक्षकों को प्रशिक्षण दिया गया। इस प्रशिक्षण में युगशक्ति ट्रेनिंग प्रोवाइडर के स्टेट कोऑर्डिनेटर संदीप सोहैल एवं इंडस ट्रेनिंग प्रोवाइडर स्टेट कोऑर्डिनेटर हिमांशु मेहता विशेष रूप से उपस्थित रहे।