रेनबो में सात दिवसीय एनएसएस कैंप का हुआ समापन

उज्जवल हिमाचलय। नगराेटा बगवां

रेनबो इंटरनेशनल स्कूल नगरोटा बगवां में 27 दिसंबर, 2021 से 2 जनवरी, 2022 तक सात दिवसीय एनएसएस कैंप का आयोजन किया गया। इस कैंप में लगभग 25 स्वयंसेवकों ने अपनी भागीदारी निभाई। इस सात दिवसीय कैंप के समापन समारोह में स्कूल के प्रधानाचार्य डॉ. छवि कश्यप ने मुख्यातिथि के रुप में शिरकत की तथा उन्हें पुष्पवृंद भेंट कर सम्मानित किया गया। प्रधानाचार्य ने स्वयंसेवियों को समाज की सेवा करने के बारे में जागरूक किया।

यह भी देखें : सीएम जयराम ठाकुर ने किया मंडी में वैक्सीनेशन अभियान का शुभारंभ…

साथ ही उन्होंने स्वयंसेवियों को अनुशासन में रहकर अपने कर्तव्यों का पालन करने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम के दौरान प्रोग्राम ऑफिसर सुनीता रानी ने सात दिवसीय इस कैंप में हुई विभिन्न गतिविधियों की जानकारी दी। स्कूल के खेल शिक्षक विकास धीमान और सुनीता रानी ने स्कूल की प्रशासनिक प्रबंधक मधु चौधरी को पुष्पवृंद भेंट कर सम्मानित किया।