हिमाचल : हालत दयनीय, सड़क पर गड्ढे या गड्ढों में सड़क

उमेश भारद्वाज। मंडी

हिमाचल प्रदेश सरकार सड़कों के जाल बिछाने को लेकर बड़ी-बड़ी बातें की जा जाती है। लेकिन नाचन विधानसभा क्षेत्र के सकोर गांव में सड़क की हालत दयनीय बनी हुई है जिस कारण दोपहिया वाहन चालकों सहित अन्य वाहन चालकों और राहगीरों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं सरकार का इस ओर कोई भी ध्यान नहीं है। वहीं जनता ने नाचन विधानसभा क्षेत्र के विधायक विनोद कुमार व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से मांग की है कि इस सड़क पर टायरिंग करवाई जाए ताकि लोगों को राहत मिल सके।

जानकारी देते हुए ग्राम पंचायत रोहांडा के पूर्व प्रधान प्रकाश चंद ने बताया कि लगभग 15 से 20 साल पहले सकोर गांव के लिए लोक निर्माण विभाग द्वारा सड़क निकाली गई थी और उस पर टायरिंग भी की गई थी। लेकिन उसके बाद आज तक सड़क का कोई भी रखरखाव नहीं किया गया और इन दिनों सड़क पर गहरे खड्डे पढ़े हुए हैं। जिस कारण यहां से आने जाने वाले लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि सड़क पर गड्ढे पड़ने से यहां पर हादसों का अंदेशा भी बना हुआ है। उन्होंने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से आग्रह किया है कि इस सड़क पर टायरिंग करवाई जाए ताकि लोगों को राहत मिल सके।