5 दिवसीय अंतराष्ट्रीय व्यापार मेला शिमला में आज से

उज्जवल हिमाचल ब्यूरो। शिमला

वाणिज्य व उद्योग विभाग की और से 5 दिवसीय अंतराष्ट्रीय व्यापार मेले का शुभारंभ शिमला के लिफ्ट स्थित पार्किंग में हो गया है। इस मेले का शुभारंभ मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने किया। इस दौरान उन्होंने कई स्टॉल पर जाकर कारीगरों से उनके उत्पादों के बारे में जानकारी हासिल की। उनके साथ शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज भी मौजूद रहे। इन स्टॉल में कार, स्कूटी के अलावा प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों के स्वयं सहायता समूहों के द्वारा हाथ से निर्मित कई उत्पाद प्रदर्शित किए गए हैं।

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों द्वारा निर्मित उत्पादों के लिए इस तरह की प्रदर्शनी काफी महत्वपूर्ण है। हाथ से निर्मित उत्पादों के लिए इससे बाजार उपलब्ध होता है और उत्पादों को पहचान मिल पाती है। मुख्यमंत्री ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों के युवाओं, व सेल्फ हेल्प ग्रुप्स के लिए आय के साधनों में बढ़ोतरी के लिए यह महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।