चार दिवसीय प्रवास पर शिमला पहुंचे राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद

उज्जवल हिमाचल ब्यूराे। शिमला

राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद आज हिमाचल प्रदेश के चार दिवसीय प्रवास पर शिमला पहुंचेंगे। दोपहर 12 बजे सेना के हेलीकाप्टर से वह अनाडेल हेलीपैड पर पहुंचेंगे। राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर व मंत्री उनका स्वागत करेंगे। यहां से कड़ी सुरक्षा के बीच 12 बजकर 10 मिनट पर राष्ट्रपति का काफिला चौड़ा मैदान स्थित सिसिल होटल पहुंचेगा। राष्ट्रपति के साथ उनके परिवार के करीब 20 सदस्यों सहित स्टाफ के करीब 43 लोग शिमला आएंगे। राष्ट्रपति का 16 से 19 सितंबर तक शिमला में रुकेंगे।

वीरवार को राष्ट्रपति का दिनभर होटल में ही रुकने का कार्यक्रम है। 17 सितंबर को 11 बजे वह हिमाचल प्रदेश के पूर्ण राज्यत्व के 50 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में होने वाले विधानसभा के विशेष सत्र को संबोधित करेंगे। इस दिन शाम को सात बजे राजभवन में रात्रिभोज का आयोजन किया जाएगा। राष्ट्रपति 18 सितंबर को इंडियन ऑडिट एंड अकाउंटस अकादमी यारोज में कार्यक्रम को संबोधित करेंगे। 19 सितंबर को 11 बजे दिल्ली लौट जाएंगेे।

पुलिस ने सुरक्षा की दृष्टि से बालूगंज से कैनेडी चौक और कैनेडी चौक से अनाडेल तक सुरक्षा का पहरा कड़ा कर दिया है। इस मार्ग पर 16 से 19 सितंबर तक वाहनों की आवाजाही बंद रहेगी। सिसिल होटल में स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप (एसपीजी) ने मोर्चा संभाल लिया है। इसके अलावा शिमला शहर में करीब 1500 पुलिस, सेना के जवान व क्यूआरटी को तैनात किया गया है।