पूर्व पंचायत प्रधान की हत्या की न्यायिक जांच की मांग पर अड़ी कांग्रेस

उमेश भारद्वाज। मंडी

 

मंडी जिला के सुंदरनगर में ब्लॉक कांग्रेस ने कुल्लू जिला की छरुड़ू पंचायत के सेओबाग में पूर्व पंचायत प्रधान की हत्या की न्यायिक जांच करवाए जाने की मांग की है। कांग्रेस ने इस विषय को लेकर बुधवार को एसडीएम सुंदरनगर धर्मेश रामोत्रा के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा। अपने ज्ञापन में ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष हेमंत शर्मा ने आरोप लगाया है कि क्योंकि पूर्व प्रधान पर यह हमला भाजपा समर्थित लोगों द्वारा किया गया है। ऐसे में अब पीड़ित परिवार पर मामले को वापिस लेने का दबाव बनाया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि इस हमले में पूर्व प्रधान परस राम की मृत्यु हो गई और उनकी पत्नी नेरचौक मेडिकल कालेज में जिंदगी और मौत के बीच जूझ रही है। उन्होंने आरोप लगाया है कि अब मुख्यमंत्री कार्यालय से भी मामले को सुलझाने के लिए दबाव बनाया जा रहा है ताकि दोषियों को बचाया जा सके। उन्होंने कहा कि मृतक परस राम परिवार में अकेले कमाने वाले थे। इसलिए प्रदेश सरकार उनके परिवार के सदस्य को नौकरी प्रदान करे। इसके साथ ही पीडि़त परिवार को आर्थिक सहायता भी प्रदान की जाए। जिला कांग्रेस कमेटी के सचिव पंडित अरुण प्रकाश आर्य की अगुवाई में मिले। इस प्रतिनिधिमंडल में ब्लाक कांग्रेस सचिव चुनी लाल अवस्थी, सोम कुमार, रविंदर कुमार, हेमचंद, जर्नादन शर्मा, पार्षद गोपाल कपूर व पूर्व पार्षद सुरेंद्र बिट्टा भी मौजूद रहे।