किराए बढ़ाने के विरोध में उग्र हुई कांग्रेस, सौंपा ज्ञापन

सुरेंद्र जम्वाल। बिलासपुर

हिमाचल की जयराम सरकार की कैबिनेट द्वारा बसों के किराए में 25 प्रतिशत की बढ़ोतरी के निर्णय के खिलाफ आज जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों सहित पूर्व विधायकों ने मिलकर डीसी कार्यालय परिसर में जमकर प्रदर्शन किया। जिसके बाद सबने मिलकर बिलासपुर डीसी राजेश्वर गोयल के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन भेजा। जिसमें बसों के बढ़ाये गये 25 प्रतिशत किराये के निर्णय को वापिस लेने की मांग की गई है।

वहीं मीडिया से बात करते हुए बिलासपुर से पूर्व विधायक तिलकराज शर्मा व झंडूता से पूर्व विधायक बीरू राम किशोर ने कोरोना महामारी के चलते पहले ही प्रदेश के आर्थिक हालात कमजोर होने की बात कहते हुए बसों के किराए में बढ़ोतरी को महंगाई की मार बताई है, जिसका सीधा असर गरीब तबके के लोगों को पड़ रहा है।

वहीं कांग्रेसी नेताओं का कहना है कि महंगाई के मुद्दे पर चुनाव लड़ने वाली बीजेपी सत्ता में आते ही महंगाई को रोकने में असफल हुई है, जिसका नतीजा यह है कि आमजन से जुड़ी वस्तुएं महंगी हो गई है। वहीं प्रदेश सरकार के खिलाफ जिला कांग्रेस प्रदर्शन के दौरान कई नेता गैरमौजूद दिखे। जिसके चलते पार्टी के बीच अंदरूनी गुटबाजी भी देखने को मिली जिसपर सफाई देते हुए जिला कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष अंजना धीमान ने इसकी रिपोर्ट प्रदेश अध्यक्ष को दिए जाने की बात कही है। जिसका आने वाले समय में प्रदेश कांग्रेस कमेटी खुद संज्ञान लेगी।

 

Comments are closed.