बौखलाहट में अनाप-शनाप बयानबाजी कर रहे बीजेपी नेताः आशीष बुटेल

उज्जवल हिमाचल। पालमपुर

आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर कांग्रेस-बीजेपी दोनों दलों में आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो चुका है। इसी कड़ी में पालमपुर के कांग्रेस विधायक आशीष बुटेल ने मंगलवार को प्रैस वार्ता के दौरान बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि जिस तरह मुख्यमत्री व उनके मंत्रियों दवारा नेता प्रतिपक्ष पर अभद्र टिप्पणियां की जा रहीं है वह उसकी कड़ी निंदा करते हैं। आशीष बुटेल ने कहा कि जिस तरह की लोकप्रियता और जनसमर्थन नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस पार्टी को मिल रहा है उससे बौखलाहट में बीजेपी नेता अनाप-शनाप बयानबाजी कर रहें।

हर वर्ग भाजपा सरकार से चल रहा नाराज …..

उन्होंने कहा कि अपनी-अपनी टिकट पक्की करने और अपने आकाओं को खुश करने के लिए बीजेपी नेताओं में आजकल कवायद लगी हुई है। उन्होंने कहा कि जब से भाजपा सत्ता में आई है तब से देश प्रदेश के हर वर्ग का शोषण व उत्पीड़न हो रहा है। बुटेल ने कहा कि विधानसभा चुनावों मे प्रदेश की जनता जयराम सरकार को बाहर का रास्ता दिखाएगी और और प्रदेश में निश्चित रूप से कांग्रेस सत्ता पर काबिज होगी। बुटेल ने कहा कि आज हर वर्ग भाजपा सरकार से नाराज चल रहा है। हर कर्मचारी संघ सड़कों पर उतर रहा है।

पालमपुर का विकास कांग्रेस की देन…

उन्होंने कहा कि अग्निपथ योजना से युवाओं के भविष्य से भी भारी खिलवाड़ किया गया है। चोर दरवाजे से भर्तियां की जा रही है। बुटेल ने कहा कि पालमपुर का विकास कांग्रेस की देन है। पालमपुर सिविल अस्पताल में कई सालों से शिशु रोग विशेषज्ञ न होने का मुद्दा भी कांग्रेस ने उठाया तो चिकित्सक ने अस्पताल में ज्वाइन की। इस मौके पर ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष त्रिलोक चंद, सुलह के अध्यक्ष अरुण राणा, बैजनाथ के अध्यक्ष वीरेंद्र, प्रदेश कांग्रेस सचिव नरेंद्र ठाकुर, शशि राणा, संतोष कपूर सहित कई लोग मौजूद रहे।