CM जयराम का बड़ा ऐलान, विश्वविद्यालय और कॉलेजों के लेक्चरर को यूजीसी पे-स्केल का तोहफा

उमेश भारद्वाज। मंडी

विश्वविद्यालय और महाविद्यालयों के शिक्षकों को प्रदेश की जयराम सरकार ने यूजीसी पे-स्केल का तोहफा दिया है। मुख्यमंत्री जययराम ठाकुर ने मंडी में सरदार पटेल यूनिवर्सिटी के शुभारंभ मौके पर इन शिक्षकों को यूजीसी पे-स्केल देने की घोषणा कर दी है। एक महीने के अंदर इस संदर्भ में नोटिफिकेशन जारी कर दी जाएगी।

सीएम ने अपने संबोधन में कहा कि प्रदेश के विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों में कार्यरत शिक्षक/लेक्चरर्स लंबे समय से यूजीसी पे-स्केल देने की मांग कर रहे हैं। सरकार ने कर्मचारियों सहित समाज के हर वर्ग का ध्यान रखा है और प्रदेश के सीमित आर्थिक संसाधनों के बाद भी सभी को हर संभव मदद पहुंचाई है। विश्वविद्यालय और महाविद्यालयों के शिक्षकों की मांग सरकार के पास लंबे समय से पहुंच रही थी। ऐसे में इन्हें भी लाभ देना सरकार का ही काम है।

इस मौके पर सीएम जयराम ठाकुर ने अपने राजनैतिक विरोधियों पर भी जमकर जुबानी हमले बोले। उन्होंने नाम लिए बिना कहा कि विपक्षी दल के नेताओं को मंडी में प्रस्तावित एयरपोर्ट की कुछ ज्यादा ही चिंता हो रही है। उन्होंने कहा कि मंडी में एयरपोर्ट हर हाल में बनकर रहेगा। इसके लिए ओएलएस और लिडार सर्वे की प्रक्रियाएं पूरी हो चुकी हैं। अब जल्द ही सोशलिंग इम्पैक्ट सर्वे का कार्य भी जल्द ही शुरू होने वाला है। वहीं, एक एजेंसी हायर करके इसके निर्माण की सभी औपचारिकताओं को पूरा किया जाएगा और भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया पूरी होते ही निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा।