जयराम सरकार के चार साल के जश्न पर कांग्रेस ने प्रदेशभर में मनाया ‘काला दिवस’

उज्जवल हिमाचल। शिमला

प्रदेश की जयराम सरकार के 4 साल पूरे होने पर मंडी में भव्य रैली का आयोजन किया जा रहा है। जहां, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहुंचे हैं। वहीं, कांग्रेस इस दिन को विरोध दिवस के रूप में मना रही है और प्रदेश भर में जिला स्तर पर उपायुक्त के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन सौंपे जा रहे हैं। राजधानी शिमला में भी कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर सहित कांग्रेस के कार्यकर्ता राजभवन पहुंचे और राजभवन के बाहर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और राज्यपाल को उनके स्टाफ के जरिए ज्ञापन सौंपा। कांग्रेस का आरोप है कि प्रदेश की जयराम सरकार हर क्षेत्र में पूरी तरह नाकाम साबित हुई है। सरकार लोगों का विश्वास खो चुकी है और ऐसे में इस सरकार को सत्ता में रहने का कोई हक नहीं है।

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने कहा कि भाजपा के आज चार साल पूरे हुए हैं और दावा किया जा रहा है कि चार वर्षों में हिमाचल शिखर की ओर आया है लेकिन सच्चाई यह है कि प्रदेश शिखर से धरातल की तरफ आ गया है। उन्होंने आरोप लगाए कि जयराम सरकार में कोई विकास नहीं हुआ है, जो वादे भाजपा ने अपने दृष्टि पत्र में किए थे उसमें से एक वादा भी पूरा नहीं हुआ है। कांग्रेस के समय शुरू हुए कार्यों के फीते ही ये सरकार काटती आई है। इस सरकार में भ्रष्टाचार चरम पर है, युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा है और ये सरकार जश्न मना रही है।

सोलन में रैली निकाल कांग्रेस ने किया विरोध प्रदर्शन…

जिला मुख्यालय सोलन में भी जिला कांग्रेस द्वारा काली पट्टियां बांधकर काला दिवस मनाया गया। इस मौके पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा विश्राम गृह सोलन से डीसी कार्यालय तक एक रैली निकाली गई। इसके बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा डीसी के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन भेजा गया। इस मौके पर कांग्रेस जिला अध्यक्ष शिव कुमार ने कहा कि प्रदेश में आज जयराम सरकार सत्ता और समृद्धि के 4 साल का जश्न मना रही है लेकिन इन 4 वर्षों में कौन सी उपलब्धि ऐसी है जिनके बलबूते पर आज सरकार द्वारा जश्न मनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आज पूरे प्रदेश में कांग्रेस द्वारा काला दिवस मनाया जा रहा है।

शिव कुमार ने कहा कि प्रदेश वासियों को हमेशा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी झूठ बोलते हैं,हिमाचल में विकास पूर्ण रूप से ठप हो चुका है। उन्होंने कहा कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा खुद हिमाचल से नाता रखते है लेकिन उनके हिमाचल से होने के बावजूद भी उपचुनाव में चारों खाने चित भाजपा को होना पड़ा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की जयराम सरकार की अफसरशाही पर कोई भी पकड़ नहीं है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के हिमाचल आने और उनके भाषण देने से भाजपा सत्ता में वापस नहीं आ जाएगी।

धर्मशाला में रैली निकाल कांग्रेस ने किया विरोध….

वही, जिला कांगड़ा कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय महाजन सहित कांग्रेस के अन्य नेताओं ने धर्मशाला पहुंचकर इस भाजपा सरकार के 4 वर्ष के कार्यकाल को काले दिवस के रुप में मनाया इस मौके पर कांग्रेस पार्टी ने जिला स्तर पर एडीसी के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन भी सौंपा। वहीं, जिला कांगड़ा कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय महाजन ने कहा कि आज भाजपा के प्रदेश में 4 साल का कार्यकाल पूरा हुआ है और इस बात का जश्न मनाने के लिए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद मंडी पहुंचे है वही इस जश्न में सरकारी संपति का भी जमकर दुरुपयोग भाजपा द्वारा किया गया है जो एक शर्म की बात है।

अजय महाजन ने कहा कि पिछले जो उपचुनाव हुए उसमें प्रदेश की जनता ने भाजपा को यह साफ कर दिया है कि भाजपा सरकार ने पिछले 4 सालों में जनता के ऊपर जनविरोधी नीतियां अपनाई है और लोगों के हक में फैसला लेने में भी कही ना कही नाकाम रही है अजय महाजन ने कहा कि भाजपा अपने उप चुनावों में मिली हार का जश्न मनाने के लिए मंडी पहुंची है। अजय महाजन ने कहा कि भाजपा को ऐसे समय में आत्मचिंतन करने की जरूरत है अजय महाजन ने बताया कि भाजपा अपने 4 सालों के दौरान जनता के हित मे फैसले लेने में नाकाम रही है। उसको लेकर उन्होंने एडीसी के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन भेजा है।

चम्बा में प्रदेश व केंद्र सरकार के विरुद्ध की जमकर नारेबाजी….

भाजपा सरकार के चार वर्ष का कार्यकाल पूरा होने पर कांग्रेस पार्टी ने जिला मुख्यालय चम्बा में सोमवार को धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान प्रदेश व केंद्र सरकार के विरुद्ध जमकर नारेबाजी भी की गई। कांग्रेस जिला अध्यक्ष नीरज नैयर ने कहा कि प्रदेश भर में कांग्रेस पार्टी आज के दिन को काले दिवस के रूप में मना रही है। उन्होंने कहा कि बीते 4 वर्षों में भाजपा सरकार हर मोर्चे पर पूरी तरह से फैल रही है। बेरोजगारी की मार युवा वर्ग खेल रहा है तो वहीं दूसरी ओर महंगाई भी आसमान छू रही है। पेट्रोल- डीजल, रसोई गैस सहित खाद्य वस्तुओं के दाम आसमान छू रहे हैं। लेकिन सरकार को आम जनमानस की पीड़ा से कोई सरोकार नहीं है। बीते 4 वर्षों में सरकार द्वारा ऐसा कोई कार्य नहीं किया गया है जिसका जश्न मनाया जा सके। मंडी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली में सरकारी तंत्र का दुरुपयोग करने का आरोप भी उन्होंने लगाया है।