सरकार के चार वर्ष पर शिमला में कांग्रेस ने मनाया विरोध दिवस

राजभवन के बाहर किया प्रदर्शन, सौंपा ज्ञापन

उज्जवल हिमाचल ब्यूराे। शिमला

प्रदेश की भाजपा सरकार के साेमवार काे चार वर्ष पूरे होने पर कांग्रेस विरोध दिवस के रूप मना रही है। शिमला में कांग्रेस ने राजभवन के बाहर धरना प्रदर्शन किया व ज्ञापन सौंपा। कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि चार सालों में भ्रष्टाचार, महंगाई, बेरोजगारी चरम पर पहुंची है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप राठौर ने कहा कि चार वर्षाें में कांग्रेस के कामों के ही फीते काटे गए। चार वर्षाें में भ्रष्टाचार चरम पर रहा। बेरोजगारी चरम पर है, जो नौकरियां निकली वह बाहरी लोगों को दी गई।

यह भी देखें : गुलमर्ग में महिंद्रा ‘Thaar’ को ले डूबी बर्फ, हादसा हुआ लाईव वीडियो में कैद…

सरकार के कुप्रबंधन की वजह से कोविड काल मे 4 हजार से ज्यादा लोग काल का ग्रास बन गए चार वर्ष सरकार असफल रही है। चार वर्ष के जश्न पर कर्ज लेकर खर्च किया जा रहा है। सरकारी तंत्र का दुरुपयोग किया जा रहा है। राठौर ने कहा कि मोदी की रैली में भीड़ जुटाने के लिए सरकारी बसों को लगाया गया है, जबकि जनता सड़कों पर खड़ी है। उन्होंने कहा कि मंडी में मोदी के आने से पहले ओमिक्रोन पहुंच गया। ऐसे में रैली को रद्द करने के बजाए भीड़ इकट्ठी की गई।सरकार की कोविड से निपटने दोहरी मानसिकता जनता पर भारी पड़ रही है।