शिक्षा के क्षेत्र में व्यापक सुधार कर रही प्रदेश सरकार

केंद्र में कांग्रेस की सरकार बनने पर अग्निवीर भर्ती नीति रद की जाएगी

उज्ज्वल हिमाचल। भोरंज

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बगवाड़ा का वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह शनिवार को मनाया गया, जिसमें कांगड़ा सहकारी प्राथमिक कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक के अध्यक्ष राम चंद्र पठानिया ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। इस अवसर पर सभी विद्यार्थियों, शिक्षकों और बच्चों के अभिभावकों को बधाई देते हुए उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व में प्रदेश सरकार ने शिक्षा के क्षेत्र में व्यापक सुधार शुरू किए हैं।

सरकार ने कांग्रेस के चुनावी घोषणा पत्र के अनुसार हर विधानसभा क्षेत्र में राजीव गांधी डे-बोर्डिंग स्कूल खोलने का निर्णय लिया है। भोरंज क्षेत्र के गांव करहा में इसका शिलान्यास भी कर दिया गया है। सरकारी स्कूलों में नए सत्र से पहली कक्षा से ही अंग्रेजी माध्यम से पढ़ाई शुरू की जाएगी। इससे हिमाचल प्रदेश में शिक्षा की गुणवत्ता में क्रांतिकारी बदलाव देखने को मिलेगा। केंद्र सरकार की अग्निवीर भर्ती नीति की कड़ी आलोचना करते हुए राम चंद्र पठानिया ने कहा कि यह नीति युवाओं के साथ घोर अन्याय है। उन्होंने कहा कि केंद्र में कांग्रेस की सरकार बनने पर अग्निवीर भर्ती नीति को रद करके तीनों सेनाओं में पुरानी भर्ती नीति को बहाल किया जाएगा।

 

राम चंद्र पठानिया ने कहा कि हमीरपुर लोकसभा क्षेत्र के भाजपा सांसद ने हमीरपुर तक रेलवे लाइन पहुंचाने का वायदा किया था। इसके अलावा जनता से कई अन्य लोक लुभावन वायदे भी किए थे, लेकिन सांसद के रूप में लंबे कार्यकाल के बावजूद ये वायदे आज तक पूरे नहीं कर पाए हैं। हमीरपुर संसदीय क्षेत्र की जनता इस बार सांसद से पूरा हिसाब मांगेगी।
राम चंद्र पठानिया ने कहा कि बगवाड़ा स्कूल में बास्केटबाल कोर्ट और सुरक्षा दीवार के लिए शीघ्र ही बजट का प्रावधान किया जाएगा। उन्होंने स्कूल को 11 हजार रुपये देने की घोषणा भी की तथा शैक्षणिक, खेलकूद, सांस्कृतिक और अन्य गतिविधियों में सराहनीय उपलब्धियां हासिल करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत भी किया।

ब्यूरो रिपोर्ट भोरंज

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें