जनता को गुमराह कर सत्ता में आई है कांगेस सरकारः सुलक्षण शर्मा

उज्ज्वल हिमाचल। ज्वाली

प्रदेश कांग्रेस सरकार द्वारा विधानसभा चुनाव 2022 में जनता के साथ किए गए वादों को पूरा नहीं करने पर भाजपा मंडल ज्वाली के सचिव सुलक्षण शर्मा कौल सरकार पर हमलावर हुए। मंडल सचिव ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री जनता को दिए गए गारंटियों को पूरा करने में पूरी तरह से विफल हुए हैं।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने चुनाव जीतने के लिए प्रदेश की जनता से बड़े-बड़े वायदे किए थे तथा जनता को गुमराह कर सत्ता में आई है वहीं अब सत्ता में आने के बाद कांग्रेस सरकार जनता के साथ किए गए वादों और गारंटियों को भूल गई है।

यह भी पढ़ेंः ज्वालामुखी विधायक व DC कांगड़ा ने किया आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा

उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार को बने हुए 9 महीने हो गए हैं परंतु अभी तक एक भी जनता के साथ किए गए वादों को पूरा नहीं किया है जो जनता के साथ धोखा है हमारी माताएं बहने 1500 रुपए का इंतजार कर रही हैं कांग्रेस ने जनता के साथ बड़ा धोखा किया है।

सुलक्षण शर्मा कौल ने कहा कि ना तो अभी तक कर्मचारियों को ओपीएस का लाभ मिला है और ना ही युवाओं को 5 लाख नौकरियां कांग्रेस सभी वायदों को भूल गई है। 9 महीने का समय गुजर जाने के बाद भी विकास कार्य ठप्प पड़े हैं आने वाले लोकसभा चुनाव में सूबे की जनता कांग्रेस को इसका मुंहतोड़ जवाब देगी।

संवाददाताः चैन सिंह गुलेरिया

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें