हिमाचलः 10वीं कक्षा के छात्र को जंगली बंदरों ने किया लहूलुहान

हिमाचलः 10वीं कक्षा के छात्र को जंगली बंदरों ने किया लहूलुहान

उज्जवल हिमाचल। चंबा
चंबा के डलहौजी  में बंदरों के उत्पात व हमलों ने लोगों का जीना दुश्वार कर रखा है। लगातार बढ़ते बंदरों के हमलों से लोगों में दहशत का माहौल है। ताजा मामले में 10वीं कक्षा का छात्र राहुल पुत्र सरोज कुमार स्कूल जा रहा था। इसी दौरान बंदर ने छात्र पर हमला बोल दिया।

छात्र बंदर के हमले से बचाव करते हुए असंतुलित होकर डंगे से गिर गया जिससे उसकी टांगों में गंभीर चोट आने से बुरी तरह से घायल हो गया। हादसे के बाद इस घायल स्कूली छात्र को उपचार के लिए सिविल हॉस्पिटल डलहौजी ले जाया गया। जहां से उसे आवश्यक प्राथमिक उपचार के बाद चंबा रैफर कर दिया गया हैं।

यह भी पढ़ेंः हिमाचलः नागरिक अस्पताल के पास स्थानीय दुकानदारों द्वारा राहगीरों को छबील व खाद्य सामग्री की गई वितरित

बच्चे का इलाज कर रहे डॉक्टर ने बताया कि इस घायल स्कूली बच्चे का उपचार करवाने कुछ लोग हस्पताल में आए उन लोगों ने बताया कि आज सुबह जब यह स्कूल का छात्र अपने स्कूल को जा रहा थी कि इसी बीच कुछ जंगली बंदरों ने इस बच्चे पर अटैक कर दिया और यह बच्चा सड़क से नीचे जा गिरा और जब हमने इसकी जांच की तो पाया।

इसके पांव की दो हड्डियां में फ्रेक्चर आया है। हम लोगों ने इसकी प्राथमिक जांच और उपचार के बाद इस बच्चे को चंबा के मेडिकल कॉलेज रैफर कर दिया है। इस घटना से सहमे वहां के स्थानीय लोगों ने वन विभाग से उत्पाती हमलावर बंदरो को पकड़ने व सकारात्मक कदम और लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की है।

संवाददाताः शैलेश शर्मा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।