हिमाचलः नीट परीक्षा में जीएवी स्कूल की छात्राओं का जलवा

काशबी के 662, सिमरन के 632 अंजलि के 579 व जानवी के 567 अंक

उज्जवल हिमाचल। कांगड़ा

जीएवी पब्लिक स्कूल कांगड़ा की 4 बेटियों ने नीट एग्जाम में परचम लहराया है। सभी को देश के टॉप के एमबीबीएस कॉलेजों में एडमिशन मिलने की संभावना है। प्रधानाचार्य सुनील कांत चड्ढा ने बताया कि यह एक ऐतिहासिक उपलब्धि है और चारों बेटियों का नाम जीएवी के इतिहास में सवर्ण अक्षरों में लिखा जाएगा। जीएवी स्कूल से फिजिक्स के प्रवक्ता शिवशांत शर्मा की बेटी काशबी ने 720 में से 662 अंक हासिल कर मील पत्थर कायम किया है।

काशबी ने फिजिक्स में 180 में से 170 अंक हासिल कर पापा को बेहतरीन उपहार दिया है। अब्दुल्लापुर निवासी बिजनेसमैन केवल सिंह की बिटिया सिमरन 632 अंक हासिल किए हैं और जीएवी से दूसरे नंबर पर रही है और उसे एएफएमसी में एडमिशन मिलने की संभावना है। कांगडा निवासी बिज़नस मेन संजीत कुमार की बेटी अंजलि ने 579 अंक हासिल कर जीएवी की शान में एक और तगमा लगाया है।

यह भी पढ़ेंः हिमाचलः मंडी के कलखर के समीप दो निजी बसों और ट्रक के बीच टक्कर, 20 घायल

सरकारी स्कूल में प्रवक्ता पद पर कार्यरत दिनेश की बेटी जानवी ने 567 अंक हासिल कर चार चांद लगाए हैं। प्रधानाचार्य ने बताया कि 3 और छात्रों ने 500 से ज्यादा अंक हासिल किए हैं और उन्हें भी हिमाचल के एमबीबीएस कॉलेजों में एडमिशन मिलने की संभावना है। स्कूल मैनेजमेंट कमेटी की अध्यक्ष डॉक्टर नीना पाहवा ने बच्चों व अभिभावकों को बधाई दी है।

ब्यूरो रिपोर्ट कांगड़ा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।