प्रदेश में लगातार छह दिन मौसम खराब रहने के आसार

There is a possibility of bad weather in the state for six consecutive days

उज्जवल हिमाचल। शिमला

हिमाचल प्रदेश में येलो अलर्ट के बीच रविवार को शिमला में ओलावृष्टि के साथ झमाझम बारिश हो रही है। राजधानी में दिन में ही अंधेरा छा गया। सड़कों पर ओलों की सफेद चादर जम गई। प्रदेश में लगातार छह दिन मौसम खराब रहने के आसार हैं।

मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने 30 अप्रैल से 5 मई तक प्रदेश के कई भागों में बारिश का सिलसिला जारी रहने की संभावना जताई है। 1 और 2 मई के लिए भारी बारिश, ओलावृष्टि व अंधड़ चलने का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, 30 अप्रैल व 3 मई के लिए ओलावृष्टि का येलो अलर्ट है। राजधानी शिमला समेत प्रदेश के अन्य भागों में मौसम खराब बना हुआ है।

शिमला में न्यूनतम तापमान 12.0, सुंदरनगर 13.6, भुंतर 10.9, कल्पा 4.2, धर्मशाला 15.2, ऊना 16.7, नाहन 17.9, केलांग 0.1, पालमपुर 13.2, सोलन 11.4, मनाली 6.6, कांगड़ा 15.3, मंडी 12.6, बिलासपुर 17.0, हमीरपुर 14.6, चंबा 12.0, डलहौजी 12.8, जुब्बड़हट्टी 14.6, कुफरी 8.6, कुकुमसेरी 1.8, नारकंडा 7.1, भरमौर 7.0, रिकांगपिओ 7.0, सेऊबाग 9.0, धौलाकुआं 16.5, बरठीं 13.9, मशोबरा 10.6, पांवटा साहिब 21.0 और सराहन में 9.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

ब्यूरो रिपोर्ट शिमला