हिमाचल: डाक विभाग के पत्र लेखन प्रतियोगिता में प्रदेश भर में जीएवी की सान्या प्रथम

उज्जवल हिमाचल। कांगड़ा

जीएवी पब्लिक स्कूल कांगड़ा की जमा दो की छात्रा सान्या शर्मा को डाक विभाग के पत्र लेखन प्रतियोगिता में प्रदेश भर में प्रथम रहने पर कांगड़ा डाक विभाग ने प्रशस्ति पत्र (citation) देकर सम्मानित किया। डाक विभाग के हेड पोस्ट ऑफिस कांगड़ा से पोस्ट मास्टर आशीष कुमार व उनकी टीम ने जीएवी पब्लिक स्कूल में पधार कर विजेता छात्रा को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

डाक विभाग ने ढाई अक्खर विजन इंडिया 20 47 पत्र लेखन प्रतियोगिता दिसंबर माह में करवाई थी जिसमें हिमाचल प्रदेश के सभी स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया था। डाक विभाग के अनुसार इस प्रतियोगिता में करीब 50000 छात्र-छात्राओं ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई थी ,जो एक रिकॉर्ड है। इस प्रतियोगिता में प्रदेशभर से सान्या को प्रथम पुरस्कार से नवाजा गया।

यह भी पढ़ेंः हिमाचलः शौर्य शर्मा ने डॉक्टर यशवंत सिंह परमार बागवानी विश्वविधालय के बीएससी हॉर्टिकल्चर में झटका गोल्ड

सोलन की छात्रा को दूसरा व चंबा के छात्र को तीसरा पुरस्कार दिया गया है। प्रधानाचार्य सुनील कांत चड्ढा ने बताया कि जीएवी के लिए यह ऐतिहासिक क्षण हैं। हमारे स्कूल की बिटिया ने प्रदेश भर में किसी बड़ी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हासिल किया है और जीएवी की शान में चार चांद लगाए हैं इस छात्रा की उपलब्धि को सुनहरे अक्षरों में लिखा जाएगा। सान्या के पिता कमल शर्मा एवं माता सोनिया शर्मा अपनी बेटी की कामयाबी से गदगद दिखे।

ब्यूरो रिपोर्ट कांगड़ा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।