हिमाचलः शौर्य शर्मा ने डॉक्टर यशवंत सिंह परमार बागवानी विश्वविधालय के बीएससी हॉर्टिकल्चर में झटका गोल्ड

उज्जवल हिमाचल। हमीरपुर

हमीरपुर जिला के लहड़ा गाँव से सम्बन्ध रखने वाले शौर्य शर्मा ने डॉक्टर यशवंत सिंह परमार बागवानी विश्वविधालय के बीएससी हॉर्टिकल्चर (2021 -22 सत्र) में गोल्ड मेडल हासिल किया है। शौर्य ने कुल मिलकर 8.88 OGPA अर्जित किये हैं। शौर्य इस समय देश के सर्वोच्च कृषि अनुसन्धान संस्थान IARI से पुष्प विज्ञान में एमएससी कर रहे हैं। इसके लिए हुई अखिल भारतीय प्रवेश परीक्षा में भी शौर्य शर्मा ने ओवरऑल 17 रैंक हासिल करके IARI में प्रवेश पाया है।

यह भी पढ़ेंः हिमाचलः एक दशक के बाद धर्मशाला में होने वाले आईपीएल मैचों को लेकर तैयारियों में जुटा एचपीसीए

शुरूआती शिक्षा शिमला के शैले डे और केंद्रीय विद्यालय जाखू शिमला से प्राप्त करने के बाद शौर्य शर्मा ने हमीरपुर जिला स्थित TRDAV पब्लिक स्कूल कांगू से जमा दो (गणित) सहित उत्तीर्ण की थी। तत्पश्चात उन्होंने डाक्टर यशवंत परमार बागवानी विश्वविधालय के हमीरपुर के नेरी स्थित महाविद्यालय से बीएससी हॉर्टिकल्चर किया जिसमें उन्हें गोल्ड मेडलिस्ट घोषित किया गया है। शौर्य अपनी इस उपलब्धि का श्रेय ईश्वर के बाद गुरुजनों और मां को देते हैं।

संवाददाताः विजय ठाकुर

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।