बिना अनुमति कांग्रेस को धरना प्रदर्शन करना पड़ा भारी

सौरभ अटवाल। धर्मशाला

पुलिस थाना धर्मशाला के तहत बीते मंगलवार को उपायुक्त कार्यालय के बाहर कांग्रेसी कार्यकर्ता पुनीत, चतर सिंह, सचिन, अखिल, मनमोहन सिंह, सतवीर सिंह, अरुण डढवाल व कांग्रेस के कांगड़ा चंबा लोक सभा युवा कांग्रेस के अध्यक्ष विजय करण इन्द्र ने केंद्र सरकार द्वारा पेट्रोल व डीजल के दामों में दिन प्रतिदिन वृद्धि को लेकर धरना प्रदर्शन किया था, जिस पर पुलिस ने करवाई करते हुए कंफ्यू के दौरान बिना किसी अधिकारिक अनुमति से धरना प्रदर्शन करने पर मामला दर्ज कर लिया है। इस मामले के पुष्टि करते हुए जिला कांगड़ा पुलिस प्रमुख ने बताया कि पुलिस ने कफ्यू की अवहेलना करने पर व बिना अनुमति के धरना प्रदर्शन करने पर भारतीय दंड संहिता की धारा 143, 149, 188 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।