हिमाचल : दलित दंपत्ति पर हमले के विरोध में कांग्रेस ने किया मौन प्रदर्शन

उमेश भारद्वाज। मंडी

 

जिला कांग्रेस कमेटी ने प्रदेश महासचिव चेतराम ठाकुर की अध्यक्षता में दलित दंपत्ति पर हमले के विरोध में बुधवार को मौन प्रदर्शन किया। प्रदेश महासचिव चेतराम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश की बिगड़ती कानून व्यवस्था और पिछले दिनों कुल्लू में दंपत्ति पर हुए जानलेवा हमले में पूर्व प्रधान परस राम का पीजीआई में इलाज के दौरान निधन इसका जीताजागता उदाहरण है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने इस हमले की न्यायिक जांच की मांग की थी। लेकिन अभी तक सरकार ने ऐसा नहीं किया है। सरकार इस हमले में शामिल प्रभावशाली और सत्ता से जुड़े लोगो को बचाने का पूरा प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि मामले में पीड़ित महिला ने प्रशासन द्वारा उस पर दबाव बनाकर इसको रफा-दफा करने की पूरी कोशिश करने के आरोप भी लगाए गए हैं।


उन्होंने कहा कि सरकार ने पीड़ित की कोई मदद नहीं की है। वहीं जानकारी देते हुए गुरमुख सिंह नामधारी मीडिया प्रभारी,जिला कांग्रेस कमेटी मंडी ने कहा कि इसको लेकर जिला कांग्रेस कमेटी ने जिलाधीश मंडी के माध्यम से राज्यपाल हिमाचल प्रदेश को ज्ञापन भेजा है। ज्ञापन में इस घटना की जांच और परिवार के एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी तथा आर्थिक सहायता प्रदान की मांग की गई है। इस अवसर पर प्रदेश सचिव देविंदर शर्मा,जोगिंदर गुलेरीया, ब्लॉक अध्यक्ष ओम प्रकाश ठाकुर, शहरी अध्यक्ष अनिल सैन, युवा अध्यक्ष तरुण ठाकुर, मनीष शर्मा, प्रदीप शर्मा, नवी शर्मा, राजेंद्र मोहन, योगराज योगा, शिवा ठाकुर, लाभ सिंह, योगेश सैनी, भाग मल भरमौरिया, प्रवीण ठाकुर, वाईपी कपूर, उपेंद्र शर्मा सहित अन्य मौजूद रहे।