परिवारवाद को बढ़ावा दे रही कांग्रेस:  राकेश शर्मा

बोले, भाजपा में आम कार्यकर्ता भी बन जाता है बड़ा नेता

उज्जवल हिमाचल ब्यूरो। धर्मशाला
प्रदेश भाजपा मीडिया प्रभारी राकेश शर्मा ने कहा कि कांगे्रस में परिवारवार को बढ़ावा देने की नीति रही है, यही कारण है कि फतेहपुर उपचुनाव के लिए ब्लाक कांग्रेस की ओर से स्वर्गीय सुजान सिंह पठानिया के बेटे का नाम प्रत्याशी के तौर पर भेजा गया है। बुधवार को जारी प्रेस बयान में राकेश शर्मा ने कहा कि कांग्रेस में हमेशा परिवारवाद को बढ़ावा देते हुए नेताओं के परिवार सदस्यों को राजनीति में लाया जाता रहा है, जबकि इसके विपरीत भाजपा में आम कार्यकर्ता भी ईमानदारी से कार्य करते हुए बड़ा नेता बन जाता है।

राकेश शर्मा ने ब्लाक कांगेस द्वारा स्वर्गीय विधायक के बेटे का नाम प्रत्याशी के रूप में भेजकर परिवारवाद को बढ़ावा देने का प्रयास किया गया है, जबकि स्वर्गीय विधायक के बेटे द्वारा कभी भी पार्टी का काम नहीं किया गया, बल्कि वे तो पार्टी में किसी औहदे पर भी नहीं रहे और वह किसी निजी कमपनी मे काम करते हैं। राकेश शर्मा ने कहा कि कांग्रेस में और भी कर्मठ व ईमानदार कार्यकर्ता होंगे, जिन्होंने पार्टी के लिए कार्य किया है, उन्हें पार्टी की ओर से आगे क्यों नहीं लाया गया। राकेश शर्मा ने कहा कि भाजपा आम कार्यकर्ताओं को भी आगे लाने का काम करती है, जबकि कांग्रेस बिल्कुल इसके विपरीत कार्य करती आई है। राकेश शर्मा ने कहा कि बेहतर होता फतेहपुर ब्लाक कांग्रेेस स्वर्गीय सुजान सिंह पठानिया के बेटे के बजाय किसी कर्मठ कार्यकर्ता का नाम आगे करती, जिससे पार्टी में कार्यकर्ताओं का मनोबल बढना था, लेकिन ऐसा न करके ब्लाक कांग्रेस ने भी परिवारवाद को ही बढ़ावा देने का काम किया है। राकेश शर्मा ने कहा कि भाजपा सरकार के तीन वर्ष के कार्यकाल को देखते हुए निश्चित तौर पर फतेहपुर उपचुनाव में भाजपा की जीत होगी।