सरकार ने बिजली दर में बढ़ोतरी कर आम जनता की जेब में डाला डाका

उज्जवल हिमाचल। कांगड़ा

विधायक पवन काजल ने कहा हिमाचल की भाजपा सरकार ने बिजली की दरों में वृद्धि कर गरीब और मध्यम वर्ग की जनता की जेब में अतिरिक्त बोझ डाला है। उन्होंने कहा एक तरफ तो प्रदेश सरकार 60 यूनिट प्रति महीना निशुल्क देने का ढिंढोरा पीट रही है दूसरी तरफ 20 पैसे प्रति यूनिट बिजली की दर में बढ़ोतरी कर आम जनता की जेब में डाका डाला है। उन्होंने मुख्यमंत्री से सवाल किया कि अगर बिजली के दाम बढ़ाने ही थे तो निशुल्क देने की घोषणा कर जनता को गुमराह क्यों किया जा रहा है। काजल शुक्रवार को आपका विधायक आपके घर द्वार कार्यक्रम के अंतर्गत चंगर क्षेत्र की ग्राम पंचायत राजल में ग्रामीणों से चर्चा कर रहे थे।

पवन काजल ने कहा कि बेहतर होता प्रदेश सरकार शराब पर 15 फ़ीसदी एक्साइज ड्यूटी में कटौती करने के बजाय खाद्य पदार्थों के टैक्स में कटौती का उनको सस्ता करती। काजल ने कहा लगातार बढ़ रही महंगाई ने गृहणियों की रसोई का सारा बजट गड़बड़ा कर रख दिया है, और लगातार बढ़ रही बेरोजगारी से युवा वर्ग हताश व निराश है।

उन्होंने कहा कांगड़ा से राजल, नंदरुल, वोह कोबालू तक सड़क के विस्तारीकरण पर लगभग 15 करोड़ रुपए खर्च किए गए हैं और आने वाले समय में राजल , नंदरुल गांव के लिए नई पेयजल योजना का निर्माण करवाया जाएगा। उन्होंने कहा साढ़े 4 वर्ष के कार्यकाल में प्रदेश की भाजपा सरकार जनता की समस्याओं का निवारण करने में नाकाम रही। अब चुनावी बेला पर आए दिन लोक लुभावनी, झूठी घोषणाएं कर जनता को भ्रमित, गुमराह करने का असफल प्रयास कर रही है। काजल ने गांव के आठ महिला मंडलों को दस-दस हजार रुपए की आर्थिक सहायता भी जारी की।

इस मौके पर पंचायत प्रधान सकीन सिंह, सुनील कुमार उप प्रधान, पुष्पा देवी, सुभानी देवी, अनूप कुमार, सुरेन्द्र कौर, विनोद, विध्या देवी, प्रवीन कुमार, सरिता देवी , सरोज कुमारी , वन्दना , वीना ,सुमन , दर्शना देवी, सरोज कुमारी, कुलदीप कुमार, धर्म चन्द, राय सिंह, रमेश चन्द, छुनकी राम, सुरेश चौधरी, सरूप सिंह, दीनानाथ, अमर सिंह, फौजा राम, राम कुमार भी उपस्थित रहे।