तनिश को मिस्टर व मनत मेहता को मिला मिस रेनबो फेयरवेल का खिताब

उज्जवल हिमाचल। नगरोटा बगवां
रेनबो इंटरनेशनल स्कूल नगरोटा बगवां में 12वीं कक्षा के लिए फेयरवेल पार्टी का आयोजन किया गया । विदाई के इस कार्यक्रम में प्रधानाचार्य डॉ ०छवि कश्यप , मधु चौधरी, रवि भारद्वाज, रेणु मराठा व अन्य अध्यापक गण उपस्थित रहे। इस अवसर पर छात्रों के लिए सांस्कृतिक व मनोरंजक गतिविधियों का आयोजन किया गया ।
कार्यक्रम का आगाज छात्रों द्वारा पेश किए गए गीत से हुआ जिसे उन्होंने बड़े ही मनमोहन अंदाज में प्रस्तुत किया। इसके पश्चात छात्रों की बौद्धिक कुशलता व व्यक्तित्व को परखने का दौर  चला जिस में हिस्सा लेते हुए तनिश को मिस्टर रेनबो व मन्नत मेहता को मिस रेनबो के खिताब से नवाजा गया।
दैविक कश्यप मिस्टर पर्सनैलिटी व पल्लवी धीमान को मिस पर्सनैलिटी चुना गया। निधीश गुप्ता को मिस्टर जीनियस व देवांशी को मिस जीनियस के खिताब से सम्मानित किया गया। निर्णायक मंडल की भूमिका स्कूल की प्रशासनिक प्रबंधक मधु चौधरी तथा  एकैडमिक हैड रवि भारद्वाज ने निभाई।
स्कूल के प्रधानाचार्य डॉक्टर छवि कश्यप में छात्रों को परीक्षा में अच्छे प्रदर्शन हेतु प्रोत्साहित करते हुए कहा की शिक्षार्थियों को सफलता प्राप्त करने के लिए कड़े प्रयास वह मेहनत की आवश्यकता है। निरंतर अभ्यास मनुष्य के जीवन में प्रत्येक कठिनाई को दूर करके लक्ष्य प्राप्ति करने में सहायक सिद्ध होता है।