जब से जयराम मुख्यमंत्री की कुर्सी से हटे हैं तब से कुर्सी हथियाने का कर रहे हैं प्रयास

किसी भी बात का बड़ा मुद्दा बनाने की कोशिश करते हैं जयराम

उज्जवल हिमाचल। नादौन

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू मंगलवार को नादौन के सेरा विश्राम गृह में पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के बयानों पर खूब बरसे। पालमपुर कांड के बारे में उन्होंने कहा कि जयराम ठाकुर किसी भी बात का बड़ा मुद्दा बनाने की हमेशा कोशिश करते हैं। उन्होंने कहा कि यह अच्छी बात है कि वह पीड़िता के घर गए परंतु इस घटना को लेकर राजनीतिक रोटियां सैंकने का जो प्रयास किया जा रहा है वह ठीक नहीं है। उन्होंने कहा कि इस घटना का हम सब लोगों को विरोध करना चाहिए और जिस युवक ने हमारी बेटी की हत्या करने का प्रयास किया उस युवक को सलाखों के पीछे डाल दिया गया है।

सुक्खू ने कहा कि जब से जयराम ठाकुर मुख्यमंत्री की कुर्सी से हटे हैं तब से ही वह बहुत विचलित हैं और कभी हमारी कुर्सी हथियाना चाहते हैं तो कभी कानून व्यवस्था की बात करते हैं यह किस तरह की राजनीति है। सुक्खू ने कहा कि मेरे नाम से जो कुछ अभी वायरल हो रहा है ऐसी बात उन्होंने कभी नहीं की है। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश देवताओं की भूमि है और यहां के लोग बहुत धार्मिक हैं जिसके चलते ऐसी घटना हमारी संस्कृति नहीं है। उन्होंने कहा कि विचलित हम नहीं बल्कि जयराम ठाकुर हैं क्योंकि जो बिके हुए विधायक भाजपा में गए हैं उन्हें लेने से पहले उनके क्षेत्र के पिछले प्रत्याशियों को पूछा तक नहीं गया और इन बिके हुए विधायकों को इसलिए टिकट दिए गए क्योंकि वह सरकार गिराना चाहते थे।

बिके हुए विधायकों को बाहर ही घूमाते रहे

अब आलम यह है कि भाजपा के लोग अपने पिछले प्रत्याशियों और उनके समर्थकों को मनाने का प्रयास कर रहे हैं। वहीं एक महीने तक इन बिके हुए विधायकों को बाहर ही घूमाते रहे इन्हें कई तरह के प्रावधान दिए गए थे और इस प्रकरण में सबसे ज्यादा रुचि जयराम ठाकुर की थी। एक प्रश्न के जवाब में उन्होंने कहा कि जो इन्हें पैसे दिए गए उनके पूरे सबूत सरकार के पास है जिन्हें माननीय अदालत के समक्ष रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि ऐसी हरकतों से लोकतंत्र कमजोर होता है मजबूत नहीं होता। विक्रमादित्य सिंह को मंडी से टिकट देने के मामले में उन्होंने कहा कि यह पार्टी का अंदर का मामला है।

जब आपदा का समय था तो कंगना कहां थी

वहीं गंगूराम मुसाफिर की एंट्री को लेकर उन्होंने कहा कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने उन्हें ज्वाइन करवाया है और इसके लिए हाई कमान से स्वीकृति ली गई थी। वहीं कंगना द्वारा पीड़िता को इलाज का खर्च देने के सवाल पर उन्होंने कहा कि जब आपदा का समय था तो कंगना कहां थी जबकि आमिर खान ने आपदा राहत कोष में 25 लख रुपए भेजे थे उन्होंने कहा कि कंगना केवल सुर्खियों में रहने के लिए इस तरह के बयान दे रही है। सुक्खू ने कहा कि सरकार पहले ही पीड़िता के इलाज का पूरा खर्च देने का निर्णय कर चुकी है।

संवाददाताः एमसी शर्मा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें

Please share your thoughts...