विजय वल्लभ कॉलेज के छात्र तीन दिवसीय शैक्षणिक भ्रमण के लिए हुए रवाना

उज्जवल हिमाचल। नादौन
विजय वल्लभ प्रशिक्षण महाविद्यालय नादौन के चौथे सत्र के प्रशिक्षु छात्र मंगलवार को तीन दिवसीय शैक्षणिक भ्रमण के  लिए रवाना हुए। कॉलेज के अध्यक्ष अजय जैन ने बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान कॉलेज के वाइस चेयरमैन निर्मल जैन तथा आशीष जैन भी उपस्थित रहे। कॉलेज प्रिंसिपल डॉक्टर अनामिका शर्मा ने यात्रा के लिए शुभकामनाएं दी तथा उम्मीद जताई कि विद्यार्थी भ्रमण का पूरा आनंद लेंगे।

भ्रमण के दौरान कॉलेज के प्रवक्ता वीरेंद्र धीमान और सपना कुमारी प्रभारी के रूप में छात्रों का नेतृत्व करेंगे तथा प्रवक्ता डॉक्टर तनु शर्मा और डॉली सह प्रभारी के रूप में छात्राओं का मार्गदर्शन करेंगे। सपना कुमारी ने बताया कि छात्र रिवालसर, अटल टनल, शिशु मंदिर आदि स्थलों का भ्रमण करेंगे! उन्होंने बताया कि भ्रमण करने वाले छात्रों की विभिन्न कमेटिया बनाई गई है ताकि विद्यार्थी भ्रमण के साथ अपनी जिम्मेदारियां निर्वहन करना भी सीखें।

संवाददाताः एमसी शर्मा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें

Please share your thoughts...