हिमाचल : जासूसी प्रकरण को लेकर कांग्रेस का राजभवन के बाहर धरना प्रदर्शन

मोदी- शाह के इस्तीफे की मांग

उज्जवल हिमाचल ब्यूरो। शिमला

इजरायली कंपनी एनएसओ के पेगासस सॉफ्टवेयर से भारत में कथित तौर पर 300 से ज्यादा हस्तियों के फोन हैक किए जाने का मामला तूल पकड़ गया है। जासूसी प्रकरण के खिलाफ कांग्रेस पार्टी सड़कों पर विरोध पर उतर आई है। अखिल भारतीय कांग्रेस पार्टी के आहवान पर शिमला में कांग्रेस पार्टी द्वारा राजभवन के बाहर धरना प्रदर्शन किया गया व केन्द्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। कांग्रेस पार्टी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व गृह मंत्री अमित शाह पर आरोप लगाते हुए उनके इस्तीफे की मांग उठाई।

यह भी पढ़े :  प्राइमरी स्वास्थ्य केंद्र के लिए लाखों का बजट पास

हिमाचल प्रदेश कांग्रेस पार्टी अध्यक्ष कुलदीप सिंह ने बताया कि मोदी सरकार लोकतंत्र को ख़त्म करने की कोशिश कर रही है। मोदी सरकार राजनेताओं,कार्यपालिका, न्यायपालिका तक कि जासूसी करवा रहे है। ये लोकतांत्रिक मर्यादाओं के खिलाफ है। इस मामले की जांच सर्वोच्च न्यायालय के जज द्वारा करवाई जानी चाहिए। यदि पीएम एवम गृह मंत्री को जरा सी भी शर्म है या लोकतंत्र को मानते है तो उन्हें अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए। पूर्व में जब अमरीका में वाटर गेट कांड हुआ था तो राष्ट्रपति निक्सन ने तुरंत अपने पद से इस्तीफा दिया था।