हिमाचल: कोरोना टीकाकरण केंद्र पर उमड़ा लोगों का हुजूम

उज्जवल हिमाचल ब्यूरो। कांगड़ा

जिला कांगड़ा में आज 100 टीकाकरण केंद्रों पर लोगों के लिए वैक्सीन की सुविधा उपलब्ध करवाई गई थी। जिसमें अधिक संख्या में लोग वैक्सीन लगाने के लिए पंहुचे थे। पर इसी कड़ी में टीकाकरण केंद्र कांगड़ा टंडन लोगों का हुजूम पड़ा। यहां पर लोगों ने बिना कोरोना नियमों का पालन किये लाइनों में खड़े दिखे। पुलिस और प्रशासन विभाग के होने के बावजुद भी लोगों की लम्बी लम्बी कतारें देखने का मिली।

जब इन लोगों से इसके बारे में पुछा गया तो उनका कहना था, कि यह सुविधा सिर्फ कांगड़ा क्षेत्र के वासियों को है परन्तु यहां पर अन्य पंचायतों के लोग भी कोरोना वैक्सीन लगाने के लिए आ रहे है। और स्थानीय लोगों को वैक्सीन के लिए अन्य टीकाकरण केंद्रों की तरफ जाना पड़ रहा है।

यह भी पढ़ेः गहरे नाले में गिरी कार, दो की गई जान

पुलिस ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि लोगों का समझाने के बाद भी लोग लम्बी लम्बी कतारों में खड़े हो रहे तथा कोरोना नियमों का अवहेलना कर रहे। दुसरी तरफ डाक्टरों का कहना था कि वैक्सीन की सुविधा उन्हीं लोगों को उपलब्ध करवाई जाएगी। जिन्होन ने पहले वैक्सीन की बुंकिग आनलाइन करवाई थी।