हिमाचल : प्राइमरी स्वास्थ्य केंद्र के लिए लाखों का बजट पास

नरेश धीमान। योल

जिला कांगड़ा के बड़ोई (चामुण्डा) के प्राइमरी स्वास्थ्य केंद्र में वर्ष 2021 22 के लिए वार्षिक बजट की बैठक रखी गई। जिसकी अध्यक्षता प्राइमरी स्वास्थ्य केंद्र की बीएमओ डॉ अनीता शर्मा ने की । पिछले साल कोरोना के चलते यह वार्षिक बजट की बैठक नहीं हो पाई थी। इसमें 4 लाख 25 हजार का सालाना बजट पास किया गया। जिसमें अस्पताल की रख रखाव के लिए उपकरण ,दवाइयां लेने हेतु और मरीजों की सुख सुविधा के लिए बजट का प्रावधान रखा गया है।

यह भी पढ़े : सरकार की अनदेखी पर काले बिल्ले लगाकर प्राध्यापकों का विरोध प्रदर्शन जारी

इस वार्षिक बैठक में दंत चिकित्सक डॉ प्रियंका, आयुर्वेदिक चामुंडा मंदिर से डॉक्टर मंजुला नागपाल, सुशील धीमान ,अनिल कुमार अकाउंटेंट , एच सी अशोक कुमार , सीडीएस सुरेंद्र कुमार ,सीनियर हायर सेकेंडरी स्कूल बड़ोई प्रिंसिपल प्रीतम चंद ,ललिता कुमारी एसएलटी, रमा शर्मा एफएचएस ,आईपीएच विभाग से रविंद्र कुमार , तपोवन कॉर्ड से मुख्य कार्यकारी अधिकारी नरेंद्र पॉल, पदर पंचायत सदस्य सुलोचना देवी, उप प्रधान बोबी गोस्वामी आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे ।