शिलाई में कांग्रेस ने कृषि कानूनों के खिलाफ बोला हल्ला

चमेल सिंह देसाईक। शिलाई
केंद्र सरकार के कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदेश भर में कांग्रेसी मुखर हो उठी है। शिलाई कांग्रेस ने भी कृषि कानूनों के खिलाफ हल्ला बोला। मंडल अध्यक्ष सीताराम शर्मा की अध्यक्षता में एसडीएम के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा गया है ज्ञापन में तीनों कृषि कानूनों को रद्द करने की मांग की गई है।

रैली निकालकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार, कृषि कानून के खिलाफ जमकर नारेबाजी की है। ज्ञापन में तीनों कृषि कानूनों को रद्द करने की मांग की गई है। मंडल अध्यक्ष सीताराम शर्मा ने स्पष्ट किया कि यदि केंद्र सरकार कृषि कानून को वापस नहीं लेती तो कांग्रेस किसानों के समर्थन में खड़ी है। उपमंडलाधिकारी शिलाई हर्ष अमरिंदर नेगी ने ज्ञापन मिलने की पुष्टि करते हुए बताया कि शिलाई में रैली निकालकर प्रदर्शन हुआ है। प्रदर्शन शांतिपूर्वक किया गया है ज्ञापन को आगामी कार्रवाई के लिए सरकार को भेजा जा रहा है।