महंगाई को लेकर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन

ज्योति स्याल । ऊना 

आज कांग्रेस यूथ और एन एस यू आई के कार्यकर्ताओं ने पूर्व विधायक कुलदीप कुमार के नेतृत्व में केंद्र सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ रैली निकाली, इस रैली में जहाँ यूथ ने भाग लिया वही केंद्र और प्रदेश सरकार को मंहगाई ओर सेनेटाइजर घोटाले को लेकर प्रदर्शन किया। इस मौके पर पूर्व विधायक कुलदीप कुमार ने कहा कि जहाँ एक ओर क्रोना की महामारी में देश फसा हुआ है वही अब केंद्र सरकार पेट्रोल और डीजल के दामों को बढ़ा कर आम जनता की कमर तोड़ना चाहती है, उन्होंने कहा कि पहली बार ऐसा हुआ है कि डीजल के दाम पेट्रोल से भी अधिक हो गए है अगर सरकार ने डीजल ओर पेट्रोल की कीमतों में कमी नही की तो कांग्रेस पार्टी पूरे देश मे केंद्र सरकार के खिलाफ आंदोलन चलाए।

 

आप को बता दे कि महंगाई के विरोध में अम्ब बाजार में प्रदर्शन किया गया और इस रैली की खास बात ये रही कि इस मे भी घोड़ा गाड़ी को साथ लेकर पर प्रदर्शन किया।

इस मौके पर ऊना कांग्रेस जिला प्रधान राणा रणजीत सिंह, ब्लॉक कांग्रेस चिंतपूर्णी अध्यक्ष बलवान सिंह, महिला कांग्रेस अध्यक्ष मनप्रीत कौर, प्रदेश सचिव मीडिया विभाग राघव राणा, युवा अध्यक्ष अनुज धीमान, प्रधान एस सी सेल्ल शिंदर पाल,एन एस यू आई अध्यक्ष ऊना मोहम्मद असलम, राजेश गौतम, सुदर्शन सिंह, राकेश कतनोरिया, बी डी सी वाईस एक्स चेयरमैन सरोजनी देवी, आशु राणा व ब्लॉक कंग्रेस कार्यकारणी के तमाम पदाधिकारी व यूथ कांग्रेस और एन एस यू आई के कार्यकर्ता मौजूद रहे।