कोरोना इंपेक्ट: आगामी आदेशों तक सीएसडी कैंटीन में बिक्री बंद, कोरोना के बढ़ते मामलों पर लिया निर्णय

उमेश भारद्वाज। सुंदरनगर

हिमाचल प्रदेश में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामले चिंता का विषय बन गया है। इसको लेकर जिला मंडी में सीएसडी कैंटीन को आगामी आदेशों तक बंद कर दिया गया है। जानकारी देते हुए एआरटीआरएसी ईएसएम कैंटीन मंडी के प्रबंधक मेजर (रिटायर्ड) खेम सिंह ने कहा कि प्रदेश में कोविड-19 के मामले दिन प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना का खतरा सीएसडी कैंटीन में आने वाले सभी पूर्व सैनिकों और उनके आश्रितों पर बना हुआ है।
उन्होंने कहा कि कैंटीन सुविधा प्राप्त करने वाले लोगों की कोविड-19 से बचाव के लिए सीएसडी कैंटीन में किराना सामान और शराब की ब्रिक्री पर आगामी आदेशों तक बंद करने के आदेश प्राप्त हो गए हैं। खेम सिंह ने कहा कि इसके अलावा अन्य क्षेत्रों में जाने वाली मोबाईल कैंटीनों को भी इस माह नहीं भेजा गया है। उन्होंने कहा कि आगामी आदेशों तक कैंटीन से अब बिक्री बंद रहेगी और बिक्री के आदेश मिलने पर सभी लोगों को सूचित कर दिया जाएगा। उन्होंने अधिक जानकारी के लिए फोन नंबर 1905-223450 और मोबाईल नंबर 94591-60712 पर संपर्क कर सकते हैं।