सुंदरनगर में कांग्रेसजनों ने फूंका पूर्व मंत्री विक्रम ठाकुर का पुतला

यह मुख्यमंत्री की पत्नी का अपमान ही नहीं बल्कि प्रदेश की हर महिला का अपमान

Congressmen burnt effigy of former minister Vikram Thakur in Sundernagar
कांग्रेस लीगल सेल ने ललित चौक पर विक्रम ठाकुर के खिलाफ की जमकर नारेबाजी

उज्जवल हिमाचल। मंडी

पूर्व मंत्री एवं भाजपा विधायक विक्रम ठाकुर की मौजूदगी में भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा सीएम सुखविंदर सिंह सुख्खू और उनकी धर्मपत्नी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी से कांग्रेसजनों में उठा ज्वार थमने का नाम नहीं ले रहा है। इसको लेकर सुंदरनगर कांग्रेस द्वारा गुरुवार को प्रदेश कांग्रेस लीगल के महासचिव पंडित अरुण प्रकाश के नेतृत्व में ललित चौक पर विधायक विक्रम ठाकुर का पुतला फूंका गया। इस मौके पर कांग्रेस लीगल सेल के सदस्यों द्वारा विक्रम ठाकुर के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई और मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू सहित प्रदेश की जनता से माफी मांगने की मांग की गई।

यह भी पढ़ेंः उड़ीसा के शिक्षा मंत्री समीर रंजन दास ने मुख्यमंत्री सुक्खू से की भेंट

इस मौके पर कांग्रेस लीगल सेल के महासचिव पंडित अरुण प्रकाश आर्य ने कहा कि बीते रोज पूर्व मंत्री व मौजूदा विधायक विक्रम ठाकुर ने मुख्यमंत्री सहित उनकी पत्नी के खिलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग किया है. यह भाषा मुख्यमंत्री की पत्नी ही नहीं बल्कि प्रदेश की हर महिला का अपमान है। उन्होंने कहा कि अगर विधायक द्वारा इस नारेबाजी को लेकर माफी नहीं मांगी गई तो आने वाले समय में कांग्रेस द्वारा उनका घेराव भी किया जाएगा।

Congressmen burnt effigy of former minister Vikram Thakur in Sundernagar

इस मौके पर रितिन शर्मा प्रदेश लीगल सेल के सचिव, जितेंद्र शर्मा प्रदेश लीगल सचिव, चंद्र कौशल युवा कांग्रेस सचिव, राहुल कपूर सचिव जिला मंडी, अमी चंद कन्वीनर लीगल सेल सुंदरनगर, को- कन्वीनर सुप्रिया ऋषि शर्मा, संजय सलवानी, पवन ठाकुर, मनोज, दौलत राम पूर्व बीडीसी सदस्य, मणिमहेश पार्षद उमीदवार नगर परिषद सुंदरनगर, निशीकांत जंवाल, ओमप्रकाश और विनोद महाजन मौजूद रहे।

संवाददाताः उमेश भारद्वाज 

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।