एक्सक्लूसिव : जानें 42.5 किलोग्राम चरस बरामदगी के कहां से जुड़े हैं तार…

उमेश भारद्वाज। सुंदरनगर

देवभूमि हिमाचल जहां अपने देवी-देवताओं और सभ्यता के लिए संपूर्ण विश्व में विख्यात है। वहीं देवभूमि हिमाचल के पहाड़ी क्षेत्रों से संचालित चरस का काला कारोबार भी हमेशा से सुर्खियां बटोरता आया है। चरस जिसे ‘काला सोना’ भी कहा जाता है के व्यापार में फंस कर लोग रातों रात अमीर बनने के सपने देखते हैं। लेकिन इसका परिणाम अंत में जेल की सलाखों के पीछे ही होता है। इसी कड़ी में बीते वीरवार को पुलिस थाना बंजार के अंतर्गत पुलिस द्वारा फागू पुल के पास दबिश देकर टाटा-407 ट्रक की चेकिंग के दौरान पिछले 17 वर्षों का रिकॉर्ड तोड़ते हुए 42 किलोग्राम चरस सहित एक आरोपी को हिरासत में लिया गया था।

मामले में पकड़े गए आरोपी के घर जिला मंडी के उपमंडल बल्ह की ग्राम पंचायत बैरकोट के गांव लेदा से जुड़े होने के कारण जिला पुलिस में भी हड़कंप मच गया है। इसके अंतर्गत एसपी मंडी गुरदेव शर्मा के दिशानिर्देशानुसार रिवालसर चौकी इंचार्ज मुंशीराम के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा आरोपी लीलाधर के गांव व घर पर भी दबिश दी गई। लेकिन जब पुलिस ने मौके पर जाकर जांच की गई तो आरोपी का क्षेत्र में किसी भी प्रकार के चरस व्यापार में कोई संलिप्तता नहीं पाई गई। जांच के दौरान पुलिस को आरोपी का बंजार में रहने वाले किसी व्यक्ति से मेलजोल होना सामने आया है। वहीं मामले में मंडी पुलिस भी हैरान है कि जिस आरोपी से जिला कुल्लू के बंजार में 42.5 किलोग्राम चरस बरामद हो रही है उस व्यक्ति का क्षेत्र में पहले से चरस के व्यापार के साथ कोई संबंध ही नहीं है।

उधर मामले को लेकर एसपी मंडी गुरदेव चंद शर्मा ने कहा कि कुल्लू के बंजार में पकड़ी गई 42 किलोग्राम चरस मामले में पकड़ा गया आरोपी मंडी जिला से संबंधित है। उन्होंने कहा कि इसको लेकर मंडी पुलिस द्वारा आरोपी की ट्रैक हिस्ट्री को लेकर जांच अमल में लाई गई है। आरोपी के खिलाफ पहले कोई चरस का मामला दर्ज नहीं है। मामले में कुल्लू पुलिस द्वारा जांच अमल में लाई जा रही है।

चरस व्यापार में पकड़ा गया टाटा-407 भी मंडी में रजिस्टर्ड
जिला कुल्लू पुलिस के अंतर्गत बंजार पुलिस द्वारा पकड़ी गई 42 किलोग्राम चरस की खेप में प्रयोग लाया गया टाटा-407 ट्रक नंबर एचपी-41-0675 भी रजिस्ट्रेशन एंड लाइसेंसिंग अथॉरिटी मंडी में ही रजिस्टर्ड है। वहीं इस टाटा-407 का मालिक भी आरोपी लीलाधर के गांव कुछ ही किलोमीटर की दूरी पर स्थित ग्राम पंचायत बैरी के गांव बनेरडी का रहने वाला है।

यह है मामला
पुलिस के अनुसार बीते वीरवार सुबह बंजार थाने की टीम हेड कांस्टेबल जगदीश के नेतृत्व में फागू पुल के पास चेकिंग पर थी। इस दौरान टाटा-407 नंबर एचपी-41-0675 के चालक आरोपी लीलाधर निवासी लेदा, तहसील बल्ह, जिला मंडी को तलाशी के लिए रोका गया। पुलिस को उस पर संदेह हुआ। वहीं जब वाहन की तलाशी ली गई तो गाड़ी के निचले हिस्से में पैकिंग कर छुपाई 42.05 किलोग्राम चरस बरामद हुई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धाराओं में मामला दर्ज करने के उपरांत गिरफ्तार कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।