कुल्लू में खुल गए रेस्टोरेंट

मनीष ठाकुर। कुल्लू

प्रदेश सरकार से मिले निर्देशों के बाद अब जिला कुल्लू में अभी रेस्टोरेंट खुल गए हैं। वहीं प्रदेश सरकार द्वारा दिए गए निशा निर्देशों के अनुसार ही रेस्टोरेंट को चलाया जा सकेगा जिसके लिए कुल्लू में अभी रेस्टोरेंट मालिकों ने अपनी तैयारी पूरी कर दी है। जिला कुल्लू के मुख्यालय में भी कुछ रेस्टोरेंट अब अपनी सेवाएं देने के लिए तैयार हो गए हैं। इन रेस्टोरेंट में प्रवेश द्वार पर ही सैनिटाइजर एक रजिस्टर रखा गया है जिसमें यहां आने वाले लोगों की पूरी जानकारी दर्ज की जाएगी। रेस्टोरेंट के बाहर गेट पर ही सभी लोगों की थर्मल स्केनिंग की जाएगी। ताकि पता चल सके कि किसी के शरीर का तापमान बढ़ा हुआ है या नहीं।

वही रसोई में भी कम कर्मचारियों से काम लेने की तैयारी की गई है ताकि सोशल डिस्टेंसिंग बनी रहे। कुल्लू के सरकार के नियमों के अनुसार 60प्रतिशत लोगों को ही बैठने की अनुमति दी जाएगी इसके अलावा रेस्टोरेंट में काम करने वाले कर्मियों के स्वास्थ्य की जांच की जाएगी। होटल प्रबंधक भाविक ठाकुर ने बताया कि सरकारी नियमों के तहत रेस्टोरेंट को खोल दिया गया है। रेस्टोरेंट में ध्यान रखा गया है की जहां ग्राहक को अपने हाथ सेनेटाइज करने होंगे वही होटल के कर्मचारियों को भी अपनी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए अपने आप को सुरक्षित तरीके से सेनेटाइज करते हुए कार्य करेंगे।