जोगिंद्रनगर कालेज में मनाया गया संविधान दिवस

Constitution Day celebrated in Joginder Nagar College
जोगिंद्रनगर कालेज में मनाया गया संविधान दिवस

जोगिंद्रनगरः राजीव गांधी स्मारक राजकीय महाविद्यालय जोगिंद्रनगर में आज एनएसएस के स्वयंसेवकों व राजनीति शास्त्र विभाग के छात्रों द्वारा संविधान दिवस मनाया गया। इसका उद्देश्य संविधान के विषय में व इसके द्वारा स्थापित विभिन्न मूल्यों के प्रति छात्रों को जागरूक करना था।

कार्यक्रम में प्राचार्य प्रो. सुनीता सिंह ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की तथा छात्रों को संविधान की जानकारी देते हुए उन्हें उनके मूल अधिकारों के बारे में बताया व छात्रों को एक आदर्श नागरिक बनने के लिए प्रेरित किया। एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी व राजनीति शास्त्र विभाग के प्रो. डॉ. श्रवण डोगरा ने संविधान पर एक विशेष व्याख्यान दिया।

यह भी पढ़ें : गढ़गांव स्कूल के अभिभावक अपने खर्चे पर रखेंगे शिक्षक

जिसमें उन्होंने संविधान की ऐतिहासिक पृष्ठभूमि आदर्शों, सिद्धांतों व उद्देश्यों के बारे में छात्रों को विस्तार पूर्वक जानकारी दी। उन्होंने इन आदर्शों को अपने व्यवहारिक जीवन में अपनाने के लिए प्रेरित किया।

राजनीति शास्त्र विभाग के छात्र कमल कांत तथा आश्रुत शर्मा ने भी इस अवसर पर अपने विचार रखे। कार्यक्रम का अंत संविधान की प्रस्तावना पढ़कर हुआ। इस कार्यक्रम में एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ. आरती शर्मा भी उपस्थित रहे।

संवाददाताः जतिन लटावा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।