खोली पंचायत में 3 करोड़ से हाेगा पेयजल याेजना का निर्माण : काजल

उज्जवल हिमाचल। कांगड़ा

विधायक पवन काजल ने कहा खोली पंचायत में 3 करोड़ रुपए की लागत से नई पेयजल योजना का निर्माण किया जाएगा। वीरवार को जनसंपर्क अभियान के तहत खोली गांव में पहुंचने पवन काजल ने कहा कि इस पेयजल योजना के तहत एक टैंक सिंबल खोला में अढ़ाई लाख लीटर कैपेसिटी का बनाया जाएगा और दो अन्य टैंक 30 हजार और 20 हजार लीटर की क्षमता के गांव के अन्य वार्ड में बनाए जाएंगे। गांव के हर घर तक नए सिरे से पाइप लाइन बिछाई जाएगी और ट्रीटमेंट प्लांट से पानी रिलीज होकर हर घर में 24 घंटे शुद्ध और स्वच्छ पहुंचेगा।

काजल ने गांव की तुम बढ़िया वाली पूरी के निर्माण को 7 लाख और पंचपीरी डडवाल बस्ती तक रास्ते के निर्माण को डेढ़ लाख रुपए विधायक निधि से मंजूर किए। काजल ने कहा खोली क्षेत्र से ही उन्होंने अपनी राजनीति की शुरुआत की है और इस पंचायत को आदर्श और विकसित करना उनका पहला उद्देश्य है। उन्होंने कहा कि मौजूदा भाजपा सरकार प्रदेश में महंगाई और बेरोजगारी को दूर करने में नाकाम रही है।

ना तो राशन के डिपो में राशन मिल रहा है और ना ही पूर्व कांग्रेसी शासन में शुरू पुलों के निर्माण को करवाया जा रहा है। काजल ने कहा प्रदेश की जनता भाजपा की नीतियों से तंग आ चुकी है। इस मौके पर पंचायत के पंच सोनू और सूबेदार चुन्नी लाल ने गांव की तुम बढ़िया वाली पुरी के निर्माण और पंज पीर डढ़वाल बस्ती के रास्ते के लिए बजट की मांग रखी। ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सुरेश बालिया, छोटूराम ,भीम सैन, हरनाम सिंह, देशराज, महिला मंडल प्रधान दया देवी, इंदिरा, श्रेष्ठा व सुलोचना सहित कई ग्रामीण उपस्थित रहे।