कछुआ चाल से हाे रहा पुल का निर्माण, विधानसभा में उठाऊंगा आवाज : काजल

उज्जवल हिमाकचल। कांगड़ा

विधायक पवन काजल ने कहा हार जलाड़ी को नंदरुल खरठ गांव से जोड़ने के लिए बनेर खड्ड पर निर्माणाधीन पुल के कछुआ चाल निर्माण कार्य को रफ्तार देने के लिए विधानसभा में आवाज उठाऊंगा। विधानसभा के बजट सत्र में उन्होंने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से इस पुल के निर्माण में हो रही देरी के लिए जिम्मेदार अधिकारियों और ठेकेदार विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है। शुक्रवार को दौलतपुर गांव में ऐतिहासिक बाबड़ी शिव मंदिर में आयोजित कार्यक्रम दौरान पवन काजल ने कहा साढ़े तीन करोड़ रुपए से निर्माणाधीन इस पुल का शिलान्यास पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने किया है, लेकिन हैरानी इस बात की कि 3 वर्ष के भाजपा कार्यकाल में पुल के दो पिलर भी तैयार नहीं हो पाए हैं।

इससे मौजूदा सरकार विकास कार्यों को लेकर कितनी गंभीर है का अंदाजा लगाया जा सकता है। मटोर राजकीय डिग्री कॉलेज का बजट स्वीकृत होने के बावजूद तीन वर्ष से निर्माण कार्य शुरू नहीं करवाया जा रहा है। काजल ने कहा लिए निर्माणाधीन 18 करोड़ रुपए की पेयजल योजना का निर्माण कार्य युद्ध स्तर पर जारी है और एक वर्ष भीतर 10 ग्राम पंचायतों के हर घर में नल लगने साथ 24 घंटे पीने के पानी की सुविधा मुहैया करवा दी जाएगी। योजना के शुरू होने से चंगर वासियों की वर्षों से पेयजल समस्या का स्थाई समाधान होगा।

दौलतपुर में राजकीय आईटीआई, तकीपुर में राजकीय डिग्री कॉलेज का निर्माण कांग्रेस सरकार की देन है। काजल ने बाबड़ी शिव मंदिर विकास सभा को सामुदायिक भवन के निर्माण के लिए पांच लाख रुपए देने की घोषणा की। इस मौके पर पंचायत के पूर्व प्रधान सतीश सोनी, वार्ड पंच सुदर्शना देवी, विनोद वर्मा, राजेश सोनी, सुनील कांत चड्ढा, कमल चड्डा, मंजू, विनोद, वीरेंद्र, अनमोल, राजेंद्र, प्रकाश भाटिया और संजय सोनी सहित महिला और युवक मंडलों के कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे।