गाहलियां के राड़ बस्ती के रोड का निर्माण कार्य शुरू

उज्जवल हिमाचल। कांगड़ा

चलो गांव की ओर नारी नमन जन आशीर्वाद विकास यात्रा को लेकर पूर्व विधायक व भाजपा नेता चौधरी सुरेंद्र काकू व जिला परिषद अध्यक्ष रमेश बराड गांव गाहलियां के राड बस्ती में जन समस्याओं को सुनने के लिए व गाहलियां के राड़ बस्ती के नए लिंक रोड का निर्माण शुरू करवाने के लिए दोनों भाजपा नेता पहुंचे।

जनता की समस्याओं का हल भी किया व नारी नमन करके तथा रिबन काटकर सड़क के काम की शुरुआत करवाई। पूर्व विधायक ने ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए कहा कि मेरे समय काल में इस अधूरी सड़क का काम राजनीतिक कारणों से दफन कर दिया गया था। दस साल में कांगड़ा के विकास का गला घोंट दिया गया, सारे विकास के काम रुकवा दिए गए, मेरे किए कामों के ऊपर मौजूदा विधायक ने बनी बनाई सड़कों पर, पानी की योजनाओ पर, बिजली योजनाओं पर, अपने बोर्ड चिपका दिए।

विधायक के पास प्रशासनिक शक्तियां थी। सारे कांगड़ा विधानसभा क्षेत्र में सरकारी तंत्र व प्रशासनिक शक्तियों का काम ठप्प करके तानाशाही हुकम दे दिए थे। गाहलियां गांव में विधायक ने मनरेगा से बनी छोटी सी पुली का उदघाटन कर दिया। यही विधायक का विकास है, अब हमने दस साल के बाद आकर जंगलात महकमे से मंजूरी लेकर पीडब्लूडी विभाग से टेंडर लगवाकर राड बस्ती के लिंक रोड का काम रिबन काटकर शुरू करवाया। गाहलियां गांव के छोटी बेई, बड़ी बई से ठाकुरद्वारा गांव तक 3 करोड़ रुपए से नई सड़क का निर्माण करवाया था।

2.50 करोड़ रुपए से गाहलियां, डाका पलेरा, ठाकुरद्वारा की जनता को पानी की योजना लाकर प्यास बुझाई थी। गाहलियां गांव का स्कूल गवर्नमेंट हाई स्कूल करवाया था। स्कूल में 1.50 करोड़ रुपए की स्कूल साइंस लेब बनवाई।