BBMB जलाशय से पानी उठाकर लोगों को पिलाने के मामले में उठे विवाद पर लगा विराम

Controversy over the issue of drinking water from BBMB reservoir put an end to
BBMB जलाशय से पानी उठाकर लोगों को पिलाने के मामले में उठे विवाद पर लगा विराम

मंडीः- मंडी जिले के नगर परिषद् सुंदरनगर क्षेत्र में 25 करोड़ से निर्मित बीबीएमबी जलाशय से पानी उठाकर लोगों को पिलाने के मामले में उठे विवाद को विधायक राकेश जम्बाल ने विराम लगा दिया है। शुक्रवार को पेयजल योजना के सोर्स स्थान को जलाशय से बदलकर नहर से पानी उठाने के लिए अतिरिक्त 5 करोड़ की जीर्णाेद्धार योजना का कार्य शुरू कर दिया गया है।

इस मौके पर विधायक राकेश जम्बाल ने नगर परिषद क्षेत्र के रोपा में भूमि पूजन किया गया। अब सुंदरनगर शहर में पेयजल आपूर्ति को लेकर शुरू की गई योजना के लिए पानी नहर से उठाया जाएगा। मीडिया के साथ अनौपचारिक बातचीत में विधायक राकेश जम्बाल ने कहा कि नगर परिषद क्षेत्र में जनसंख्या वृद्धि के कारण पेयजलापूर्ति को लेकर समस्या आ रही थी।

यह भी पढ़ेंः चुनाव आयोग ने किया चुनाव की तारीख का ऐलान

जिसको लेकर जलशक्ति विभाग द्वारा 25 करोड़ रुपए की पेयजल योजना की डीपीआर तैयार कर रिकॉर्ड समय में तैयार की गई। इस योजना को केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर द्वारा जनता को समर्पित किया गया था। लेकिन विपक्ष द्वारा राजनितिक हित्त को लेकर योजना का दुष्प्रचार और कुछ लोगों द्वारा सुझाव भी दिए गए।

लोकतंत्र में जैसा जनता चाहेगी, उसी प्रकार से कार्य किया जाएगा। इसके तहत शुक्रवार को पेयजल योजना के सोर्स स्थान को जलाशय से बदलकर नहर से पानी उठाने के लिए 5 करोड़ की जीर्णाेद्धार योजना का कार्य शुरू कर दिया गया है। इस कार्य को भी जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा। उन्होंने पूर्व विधायक सोहन लाल ठाकुर पर जुबानी हमला बोलते हुए कहा कि पिछले 50 वर्षों से पूर्व विधायक के घर, बीएसएल कालोनी, चाकली, खुराहल और सलापड़ में इसी ब्यास नदी के पानी की सप्लाई होती है।

लेकिन इसको लेकर कभी पूर्व विधायक द्वारा आवाज नहीं उठाई गई और अब मात्र राजनितिक हित्त को साधने के लिए भ्रामक प्रचार किया गया है। इसके बावजूद लोगों के सुझावों को ध्यान में रखकर नहर से पानी उठाकर लोगों को सप्लाई किया जाएगा।
संवाददाताः-उमेश भारद्वाज

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।