SDM ने परम श्रेष्ठ एथलेटिक्स प्रशिक्षण केंद्र के खिलाड़ी किये सम्मानित

SDM honored the players of the best athletics training center
एसडीएम जोगिंद्ररनगर ने पांच धाविकाओं कोदो-दो हजार रुपये की आर्थिक मदद प्रदान की है।

जोगिंद्ररनगरः एसडीएम जोगिंद्ररनगर डॉ. मेजर विशाल शर्मा ने परम श्रेष्ठ एथलेटिक्स प्रशिक्षण केंद्र जोगिंद्ररनगर की पांच धाविकाओं को दो-दो हजार रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की। इस आर्थिक मदद से प्रशिक्षण केंद्र की इन पांचों धाविकाओं की पोषण आहार की जरूरतें पूरी होंगी तथा आने वाले समय में खेल में बेहतर प्रदर्शन कर पाएंगी।

इस बारे जानकारी देते हुए प्रशिक्षक गोपाल ठाकुर ने बताया कि आज एसडीएम जोगिंद्ररनगर ने प्रशिक्षण केंद्र की पांच धाविकाओं तमन्ना, अन्जना, गंगा, शिया तथा आस्था को प्रति धाविका दो-दो हजार रुपये की आर्थिक मदद प्रदान की है। उन्होने बताया कि उपायुक्त मंडी व एसडीएम जोगिंद्ररनगर द्वारा पिछले दो वर्षों से राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर बेहतर प्रदर्शन करने वाली धाविकाओं को यह राशि प्रदान की जा रही है।

गोपाल ठाकुर ने बताया कि मंडी खेल कल्याण योजना के तहत उपायुक्त मंडी प्रति वर्ष 34 हजार रूपये की आर्थिक एथलेटिक्स प्रशिक्षण केंद्र के खिलाडिय़ों को दे रहे हैं। मंडी खेल कल्याण योजना के चलते हाल ही में गुजरात में सम्पन्न हुए राष्ट्रीय खेल में हिमाचल प्रदेश जिसमें मंडी जिला के खिलाडिय़ों ने एथलेटिक्स, कुश्ती व बॉक्सिंग में सबसे ज्यादा पदक हासिल किये हैं। जो प्रदेश के अन्य जिलों के लिये प्रेरणा स्त्रोत बने हैं।

प्रशिक्षण केंद्र के सभी खिलाडिय़ों ने उपायुक्त मंडी व एसडीएम जोगिंद्ररनगर का प्रोत्साहन राशि प्रदान करने के लिये आभार व्यक्त किया है। जोगिंद्ररनगर में वर्तमान में लगभग एक सौ बेटियां खेल मैदान में प्रतिदिन अपनी प्रतिभा को निखार रही हैं।

संवाददाताः जतिन लटावा।

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।