सहकारी बैंक ने निकली 12 सीईओ, 60 मैनेजर और 3 नोडल ऑफिसर की भर्ती

उज्जवल हिमाचल डेस्क…

सहकारी बैंकों में सरकारी नौकरी के मौकों का इंतजार कर रहे उममीदवारों के लिए बड़ी खबर। मध्य प्रदेश राज्य सरकारी बैंक मर्यादित (अपेक्स बैंक) ने कैडर ऑफिसर के 75 पदों पर भर्ती के लिए नया भर्ती विज्ञापन जारी किया है। सहकारी बैंक द्वारा आज, 15 जनवरी 2021 को जारी भर्ती विज्ञापन के अनुसार सीईओ (जीएम), मैनेजर (एकाउंट्स), मैनेजर (ऐडमिनिस्ट्रेशन) और नोडल ऑफिसर के कुल 75 पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किये जाते हैं। इन पदों के आवेदन की प्रक्रिया आज, 15 जनवरी से ही शुरू हो चुकी है। आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट, apexbank.in पर उपलब्ध कराये गये ऑनलाइन अप्लीकेशन फॉर्म के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। आवेदन के लिए 7 फरवरी 2021 अंतिम तिथि निर्धारित की गयी है।

मध्य प्रदेश राज्य सरकारी बैंक मर्यादित भर्ती 2021 के अंतर्गत सीईओ (जीएम) पदों के लिए स्नातक एवं सीएआईआईबी/डीबीएफ/ कोऑपरेटिव बिजनेस मैनेजमेंट में डिप्लोमा या सीए या किसी भी विषय में पीजी उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। साथ ही, सम्बन्धित कार्य का 8 वर्षों का अनुभव जरूरी है। इन पदों के लिए आयु सीमा 7 फरवरी 2021 को 18-50 वर्ष है।

वहीं, मैनेजर (ऐडमिनिस्ट्रेशन) पदों के लिए किसी भी विषय में कम से कम सेकेंड क्लास पीजी या फर्स्ट क्लास ग्रेजुशन के साथ एमबीए (एचआर) डिग्री। इन पदों के लिए आयु सीमा 7 फरवरी 2021 को 18-35 वर्ष है।

इसी प्रकार, मैनेजर (एकाउंट्स) पदों के लिए कॉमर्स में कम से कम सेकेंड क्लास पीजी या फर्स्ट क्लास कॉमर्स ग्रेजुशन के साथ एमबीए (फाइनेंस/एकाउंट्स) डिग्री। इन पदों के लिए आयु सीमा 7 फरवरी 2021 को 18-35 वर्ष है।

उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट, apexbank.in के होम पेज पर या उपर दिये गये डायरेक्ट लिंक के माध्यम से अप्लीकेशन के पेज पर जा सकते हैं। आवेदन के समय उम्मीदवारों को 1200 रुपये का आवेदन शुल्क ऑनलाइन भरना होगा। एससी, एसटी और पीएच उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 900 रुपये है।