बढ़ती पर्यटकों की संख्या के बीच कोरोना मामलो में आई तेजी, सीएम ने दिए सख्त निर्देश

उज्जवल हिमाचल। शिमला
कोरोना गाइडलाइन में ढ़िल देने के बाद पहाड़ी क्षेत्र में बने पर्यटक स्थलों में तेजी से टूरिस्टों की संख्या बढ़ रही है। कोरोना संक्रमण से बचने के लिए नियमों की जो अनदेखी हो रही वह भी सरकार के लिए चिंता का विषय बनती जा रही है। केंद्र और राज्य सरकारें लगातार लोगों से कोरोना गाइडलाइन का पालन करने को कह रही है। इस बीच हिमाचल प्रदेश सरकार ने जिला प्रशासन से पर्यटकों की भीड़ को कंट्रोल करने और कोरोना नियमों का पालन कराने के लिए सख्त निर्देश दिए हैं।

यह भी पढ़ेः वीरभद्र सिंह की अंतिम विदाई से पहले होगा पुत्र का राज्याभिषेक

सीएम जयराम ठाकुर- ने कहा कि इस समय देश के अलग अलग राज्यों से बड़ी संख्या में प्रदेश में पर्यटक आ रहे हैं। राज्य में कोरोना न फैले इसके लिए वीजियो कॉंफ्रेंसिंग के जरिए डिप्टी कमिश्नर और एसपी को कड़े दिशा निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन से कहा गया है कि कोरोना नियमों को सख्ती के साथ पालन हो।