बिना मास्‍क घूमने वाले पर्यटकों को जागरूक करेगी हिमाचल पुलिस

उज्जवल हिमाचल। डेस्क

राजधानी शिमला में घूमने आने वाले पर्यटकों और अन्य लोगों को शिमला पुलिस मास्क पहनने लिए जागरूक करेगी। शनिवार और रविवार को बिना मास्क के घूमने वालों का चालान काटने के बजाय पुलिस उन्हें मास्क देगी। कोरोना से बचाव को लेकर जागरूक करने पर जोर देगी। सदर थाना शिमला की तरफ से दो दिन ये अभियान चलाया जाएगा।

सदर थाना प्रभारी संदीप चौधरी ने बताया दो दिन शनिवार और रविवार को बिना मास्क घूमने वालों को मास्क उपलब्ध करवाने के साथ जागरूक करने के लिए अभियान चलाया जाएगा। बता दें कि केंद्र सरकार ने हिल स्टेशनों में उमड़ने वाली भीड़ को देखते हुए राज्य सरकारों को उचित कदम उठाने के निर्देश दिए थे। इसके बाद प्रदेश सरकार और सतर्क हुई पुलिस व प्रशासन को जरूरी दिशा निर्देश जारी किए जाएंगे।