कोरोना : सरकार मूलभूत सुविधा देने में हो रही नाकाम साबित: आश्रय

उमेश भारद्वाज। मंडी

मंडी सदर की शहरी और ग्रामीण जनता को कोरोना कर्फ्यू के दौरान बिजली और पानी जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। मंडी शहर के खलियार और तल्याहड़ वार्ड में आए दिन बिजली के कट लग रहे हैं जिससे यहां रह रहे लोग काफी परेशानी में हैं। यह बात हिमाचल प्रदेश कांग्रेस के महासचिव आश्रय शर्मा ने कही। उन्होंने कहा कि सरकार ने हाल ही में मंडी शहर को नगर निगम का दर्जा दिया है। तल्याहड़ क्षेत्र को नगर निगम में शामिल किया गया और यहां के लोगों को कई सब्जबाग दिखाए गए थे। लेकिन नगर निगम बनने के बाद सरकार के सब्जबाग अब मुर्झाते हुए नजर आ रहे हैं। वहीं खलियार में भी बहुत से ग्रामीण क्षेत्र को शामिल किया गया है।

गर्मी के इस मौसम में जहां लोग वर्क फ्राम होम के तहत काम कर रहे हैं तो उन्हें दिन भर बिजली के कट परेशान कर रहे हैं। दिन भर में कई बार बिजली जा रही है और सरकार व विभाग इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है। वहीं सदर के ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल संकट गहराता जा रहा है। सदर की कड़कोह, डवाहण और कसाण सहित अन्य पंचायतों में पीने के पानी का संकट गहरा गया है। लेकिन सरकार व विभाग इस तरफ कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं। ग्रामीण कोरोना कर्फ्यू के कारण दूसरे क्षेत्रों में जाकर पानी लाने से भी वंचित रह रहे हैं। इससे पता चल रहा है कि कोरोना कर्फ्यू के दौरान सरकार मूलभूत सुवधिाएं देने में पूरी तरह से नाकाम साबित हो रही है। उन्होंने सरकार से मांग की है कि शहरी क्षेत्र में बिजली और ग्रामीण क्षेत्र में पानी की समस्या का तुरंत प्रभाव से समाधान किया जाए,जिससे लोगों को असुविधा का सामना न करना पड़े।