कोरोना: पंचायतों में मदद के साथ किया लोगों को जागरूक: रमेश बराड़

पांच पंचायतों को वितरित किए मास्क व सेनेटाइजर

उज्जवल हिमाचल। कांगड़ा

जब से कोरोना महामारी आई और लोग अपने घरों की तरफ भागदौड़ कर रहे थे, तब से ही जिला परिषद अध्यक्ष रमेश बराड़ गरीब, असहाय और जरूरतमंद लोगों की मदद करने में लगे हुए है। मदद करने का यह कारवां और तेज हो गया है। बता दें रमेश बराड रोजाना गांव-गांव जाकर लोगों की मदद करने के साथ-साथ कोरोना से बचाव को लेकर लोगों को जागरूक भी कर रहे हैं। अगर किसी को भी कोई समस्या हो तो रमेश बराड़ कभी पिछे नही हटते है व उसकी हर संभव मदद करते है।

  • बराड़ बोले, लोगों की सेवा कर मिलता है सकून…

इसी कड़ी में आज बराड़ ने 5 पंचायतों का दौरा किया और लोागें की समस्याओं को भी सुना और कई समस्याओं को मौके पर निपटारा भी किया। रमेश बराड़ ने आज गाहलियां पंचायत को 200 मास्क और 30 हैंड सेनीटाइजर दिए साथ ही ठाकुरद्वारा पंचायत, डडोली पंचायत, खास लंज व अपरलंज पंचायत को 200-200 मास्क व  10-10 लीटर सैनिटाइजर दिया। रमेश बराड़ ने कहा की मुश्किल की इस घड़ी में लोगों की सेवा करने से उन्हें सूकून मिलता है। आगे भी वह इस तरह से लोगों की सेवा करते रहेंगे।

  • कोरोना गाइडलाइन का करें सभी पालन करें…

बराड़ ने कहा कि यह देश और प्रदेश के साथ कांगड़ा जिले को भी अपनी जकड़ में लेता जा रहा है ऐसे में हम सभी को एक दूसरे की मदद करने के लिए आगे आना चाहिए। उन्होंने की जनता से अपील की है कि इन दिनों भीड़भाड़ इलाकों में जाने से बचें। साथ ही जब भी घर से निकले तो मास्क हमेशा पहने और कोरोना गाइडलाइन का पालन करें। क्योंकि आज स्थिति ऐसी आ गई है कि पड़ोसी सुखी है तो आप ही खुश रहेंगा। इस अवसर पर सभी पंचायतों के प्रधान, उपप्रधान व वार्ड पंच मौजूद रहें